फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस के डर की वजह से दो अपराधियों ने गले में तख्ती डालकर सरेंडर किया. इनकी तख्तियों पर लिखा था कि "साहब हम ट्रक चोर है, हमें गोली मत मारना. हमसे गलती हो गई थी, आगे कभी दोबारा ऐसा नहीं करेंगे". पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों पर बालू से भरा ट्रक चोरी करने और दारोगा को कुचलकर मारने का प्रयास करने में मुकदमा दर्ज है.
दरअसल, शिकोहाबाद थाना पुलिस के मुताबिक 14 जुलाई की रात में वाहन चेकिंग के दौरान ओवर ब्रिज के नीचे बालू से लदे हुए एक ट्रक को रुकवाया गया था. जांच पड़ताल में पता चला कि ट्रक नाबालिग चला रहा था. जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. यह ट्रक मध्यप्रदेश के मुरैना से चला था. पूछताछ में नाबालिग चालक ने खुद को जनपद अलीगढ़ के खैर का निवासी बताया है. वह ट्रक को अलीगढ़ ही ले जा रहा था. पुलिस ने नाबालिग के घर वालों को बुलाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जबकि ट्रक को कब्जे में लकर संत जनू बाबा पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया. इसके बाद अलीगढ़ निवासी ट्रक मालिक राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि 15 जुलाई की रात में नाबालिग चालक अपने साथी राम कुमार और एक अन्य के साथ संत जनू बाबा पुलिस चौकी पहुंचा और ट्रक चोरी कर ले जाने लगा. जब ट्रक चोरी कर ले जाने की जानकारी चौकी प्रभारी सुनील कुमार को हुई, तो उन्होंने आसपास के थानों को सूचित किया और ट्रका पीछा करने लगे. इस दौरान ट्रक चालक ने कई बेरियर तोड़े और चौकी प्रभारी सुनील कुमार को भी कुचलने की कोशिश की. बाद में यह ट्रक एटा जनपद के सकीट इलाके में एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया. इसके बाद चालक और उसका साथी दोनों फरार हो गए.
पुलिस ने ट्रक को फिर से कब्जे में लेकर पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया. इस मामले में नाबालिग चालक और उसके साथी राम कुमार के खिलाफ ट्रक चोरी के साथ-साथ उपनिरीक्षक की हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. एसपी देहात के मुताबिक दोनों आरोपियों की तलाश पहले से ही की जा रही थी. इसी दौरान शुक्रवार को यह दोनों लोग गले में तख्तियां डालकर खुद ही थाने पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: अतीक और अशरफ की हत्या का प्लान फुलप्रूफ था, हत्या के बाद पिस्टल फेंककर करना था सरेंडर
यह भी पढ़ें:माफिया कुख्यात कुंटू सिंह की पत्नी ने किया सरेंडर, पुलिस नहीं कर पाई थी गिरफ्तार