फिरोजाबाद: जसराना थाना क्षेत्र के खडीत गांव में एक 60 वर्षीय किसान की हत्या का मामला सामने आया है. किसान यादराम रोजाना की तरह फसलों की रखवाली के लिए खेतों में सोने जाया करते थे. लेकिन एक दिन जब उन्हें लौटने में देर हुई तो परिवार वाले चिंतित हो गए. परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो उन्हें मृत पाया. उनकी हत्या किसी नुकीले धारदार हथियार से की गई थी. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव और खेत के बीच केवल 200 मीटर का फासला है, जहां किसान यादराम रोजाना सोने जाया करते थे.
पुलिस ने दी जानकारी
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण और अन्य अधिकारी ने घटना के बारे में परिजनों से बात की और मृतक के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें: नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण ने कहा कि यादराम की हत्या किसी नुकीली वस्तु से की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.