फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस बार नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटें जीतेगी. पिछली बार भाजपा ने नगर निगम की 16 में से 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन, इस बार सभी 17 नगर निगम की सीटों पर चुनाव जीतेगी. इसी तरह नगर पालिका अध्यक्ष की 200 सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतेगी. फिरोजाबाद में तो नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम की सभी सीटें पर भारतीय जनता पार्टी का ही परचम लहराएगा और कमल खिलेगा.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रविवार को अचानक फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद स्थित पूर्व विधायक हरिओम यादव के आवास पर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए पूरा प्रयास करें. इस बार फिरोजाबाद जिले की सभी सीटों पर कमल खिले, सभी कार्यकर्ताओं को ऐसा प्रयास करना चाहिए. निकाय चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी की क्या स्थिति रहेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में इस बार नगरीय निकाय चुनावों में कमल खिलेगा.
पिछले चुनावों में जहां 16 नगर निगमों में से 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के मेयर चुने गए थे लेकिन इस बार सभी 17 नगर निगमों पर बीजेपी के ही मेयर जीतेंगे. इसी तरह पिछले साल 200 नगर पालिका सीटों पर सीटों में से 160 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीते थे. इस बार सभी 200 सीटों पर कमल खिलेगा. हाईवे पर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों के संबंध में पूछे जाने पर परिवहन मंत्री ने कहा कि यह सभी वाहन टैक्स भरते हैं और सभी को परमिट जारी किए गए है. इसीलिए हाईवे पर दौड़ रहे हैं. अगर कोई नियम का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले, बिल्सी में जल्द बनेगा आधुनिक बस अड्डा