ETV Bharat / state

गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग, 7 दमकलों ने 6 घंटे में बुझाई - गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग से 50 लाख रुपये का नुकसान

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. हादसे में 50 लाख रुपये के नुकसान की आशंका है.

भीषण आग
भीषण आग
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 12:55 PM IST

फिरोजाबादः जिले में गत्ते की एक फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की सात गाड़ियों को आग बुझाने में छह घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. सीएफओ (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) ने बताया कि आग से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. दमकल विभाग की मुस्तैदी से आग आसपास फैलने से बच गई.

भीषण आग

ये है पूरा घटनाक्रम
जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के ढोलपुरा रोड पर पेपर पैकर्स के नाम से एक गत्ता फैक्ट्री है. इसके मालिक अचल मित्तल हैं. सोमवार रात में करीब दो से तीन बजे के बीच इस फैक्ट्री से अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दीं तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जहां गत्ता फैक्ट्री है, वहीं कई इंडस्ट्रीज हैं जो गैस से चलती हैं. फैक्ट्री के चौकीदार ने मालिक के साथ-साथ दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी. पूरे जिले से दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई. सुबह करीब आठ बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.

इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म

शॉर्ट सर्किट की आशंका
मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह संभवतः शॉर्ट सर्किट हो सकती है. उन्होंने बताया कि आग की जानकारी मिलते ही जिलेभर से दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने यह भी बताया कि आसपास कई फैक्ट्रियां हैं, जिससे बड़े हादसे का डर था लेकिन आग को फैलने से रोकने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि इस आग में गत्ते के रोल के अलावा कई मशीनें डैमेज हुई हैं. इसके अलावा फैक्ट्री में सीएनजी के कुछ सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें से एक फट गया था. बाकी को फटने से बचा लिए गए. सीएफओ के मुताबिक गत्ता फैक्ट्री में आग से 50 लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है.

फिरोजाबादः जिले में गत्ते की एक फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की सात गाड़ियों को आग बुझाने में छह घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. सीएफओ (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) ने बताया कि आग से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. दमकल विभाग की मुस्तैदी से आग आसपास फैलने से बच गई.

भीषण आग

ये है पूरा घटनाक्रम
जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के ढोलपुरा रोड पर पेपर पैकर्स के नाम से एक गत्ता फैक्ट्री है. इसके मालिक अचल मित्तल हैं. सोमवार रात में करीब दो से तीन बजे के बीच इस फैक्ट्री से अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दीं तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जहां गत्ता फैक्ट्री है, वहीं कई इंडस्ट्रीज हैं जो गैस से चलती हैं. फैक्ट्री के चौकीदार ने मालिक के साथ-साथ दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी. पूरे जिले से दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई. सुबह करीब आठ बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.

इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म

शॉर्ट सर्किट की आशंका
मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह संभवतः शॉर्ट सर्किट हो सकती है. उन्होंने बताया कि आग की जानकारी मिलते ही जिलेभर से दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने यह भी बताया कि आसपास कई फैक्ट्रियां हैं, जिससे बड़े हादसे का डर था लेकिन आग को फैलने से रोकने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि इस आग में गत्ते के रोल के अलावा कई मशीनें डैमेज हुई हैं. इसके अलावा फैक्ट्री में सीएनजी के कुछ सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें से एक फट गया था. बाकी को फटने से बचा लिए गए. सीएफओ के मुताबिक गत्ता फैक्ट्री में आग से 50 लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.