फिरोजाबाद: दक्षिण थाना क्षेत्र में शनिवार की रात तेज धमाके से दहशत फैल गई. धमाका कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है. पुलिस भी इस बात की जानकारी जुटा रही है कि धमाका किस चीज से हुआ. धमाका इतनी तेज था कि आसपास के कई घरों में खिड़कियों में लगे शीशे टूट गए और चारों तरफ धुंआ दिखाई दे रहा था.
बता दें कि मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के छोटी-छपेटी का है. शनिवार की देर रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ. धमाके के साथ ही आसपास के कई घरों में खिड़कियों में लगे कांच भी टूट गए. धमाके की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो चारों तरफ धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा था. लोग समझ नहीं पाए कि आखिर धमाका किस चीज से हुआ. संदिग्ध धमाके से दहशत में आए लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- सिलेंडर के धमाके से मकान के परखच्चे उड़े, एक की मौत, 7 घायल
सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि छपेटी इलाके के लोगों ने रात में धमाके की जानकारी दी. धमाका किस चीज से हुआ इसकी जनकारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप