ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह योजना में एक दूजे के हुए 30 जोड़े - फिरोजाबाद में कन्यादान

फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को 30 जोड़ों की सामूहिक रूप से शादियां हुईं. फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम सांप्रदायिक सौहार्द का गवाह भी बना.

firozabad
सामूहिक विवाह योजना
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:18 PM IST

फिरोजाबादः जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को 30 जोड़ों की सामूहिक रूप से शादियां हुईं. फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम सांप्रदायिक सौहार्द का गवाह भी बना. एक छत के नीचे 24 मुस्लिम और हिंदू जोड़े जिंदगी भर के लिए एक दूजे के हो गए

firozabad
सामूहिक विवाह का आयोजन

सामूहिक विवाह का आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन उद्यान विभाग की नर्सरी में हुआ. जिसमें जिलाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और सांसद चंद्रसेन जादौन, शिकोहाबाद के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे. जिन्होंने नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया. साथ ही इस योजना के लिए सरकार की तारीफ की. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के हर तबके के लिए योजनाओं को संचालित कर रहीं है. उन्हीं में एक योजना ये भी है.

जिला अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में अनोखा संगम है. एक ही पंडाल में हिंदू-मुस्लिम वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे हैं. जो कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण अभी तमाम जोड़ों की शादी की तारीख आगे बढ़ गई है. जल्द ही और वृहद कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जाएगा. सामूहिक विवाह के माध्यम से फिजूलखर्ची नहीं हो रहीं है और दहेज प्रथा पर भी अंकुश लगाया गया है.

वैवाहिक जोड़े को दी गई राशि
प्रदेश सरकार ने लाभार्थियों को 35 हजार रुपये कन्या के खाते में दिये. 10 हजार रुपये का सामान और छह हजार रुपये कार्यक्रम के आयोजन में खर्च किया. ऐसे में कुल 51 हजार रुपये दिये जाते हैं.

फिरोजाबादः जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को 30 जोड़ों की सामूहिक रूप से शादियां हुईं. फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम सांप्रदायिक सौहार्द का गवाह भी बना. एक छत के नीचे 24 मुस्लिम और हिंदू जोड़े जिंदगी भर के लिए एक दूजे के हो गए

firozabad
सामूहिक विवाह का आयोजन

सामूहिक विवाह का आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन उद्यान विभाग की नर्सरी में हुआ. जिसमें जिलाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और सांसद चंद्रसेन जादौन, शिकोहाबाद के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे. जिन्होंने नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया. साथ ही इस योजना के लिए सरकार की तारीफ की. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के हर तबके के लिए योजनाओं को संचालित कर रहीं है. उन्हीं में एक योजना ये भी है.

जिला अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में अनोखा संगम है. एक ही पंडाल में हिंदू-मुस्लिम वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे हैं. जो कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण अभी तमाम जोड़ों की शादी की तारीख आगे बढ़ गई है. जल्द ही और वृहद कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जाएगा. सामूहिक विवाह के माध्यम से फिजूलखर्ची नहीं हो रहीं है और दहेज प्रथा पर भी अंकुश लगाया गया है.

वैवाहिक जोड़े को दी गई राशि
प्रदेश सरकार ने लाभार्थियों को 35 हजार रुपये कन्या के खाते में दिये. 10 हजार रुपये का सामान और छह हजार रुपये कार्यक्रम के आयोजन में खर्च किया. ऐसे में कुल 51 हजार रुपये दिये जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.