फिरोजाबाद : जनपद की टूण्डला सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बेशक चुनाव जीत गए हों और विधायक बनने के बाद उत्साहित हों लेकिन इस इलाके की जन समस्याओं के कारण उनके आगे पहाड़ जैसी चुनौतियां है. खरा पानी, खराब व जर्जर सड़कें और सूखी पड़ी नहरें इस इलाके की बड़ी समस्याएं है. विधायक ने इलाके की जनता से वादा किया था कि वो इन समस्याओं से निजात दिलाएंगे. वहीं साल 2022 में फिर से चुनाव होगा, ऐसे में कम समय में कई बड़ी समस्याओं पर काम कर उन्हें दूर करना नए विधायक के सामने बड़ी चुनौती है.
अब बात करें इस इलाके की समस्याओं की, तो यहां कई बड़ी समस्याएं हैं जो चुनावी मुद्दे भी बने. मसलन यहां के दो दर्जन गांवों में खारे पानी की समस्या है. हथसर माइनर में दो दशक से पानी नहीं है जिसके लिए किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. यहां के ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी जर्जर हैं. इन सभी मुद्दों पर बीजेपी प्रत्याशी ने वादा किया था कि वह इनका समाधान कराएंगे. लेकिन महज डेढ़ साल में इतनी बड़ी समस्याओं को हल करना बीजेपी विधायक के सामने बड़ी चुनौती होगी. हालांकि नव निर्वाचित विधायक का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से बात कर सभी समस्याओं को हल कराने की कोशिश करेंगे.