फिरोजाबाद: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक सख्श की हैवानियत का वीडियो सामने आया है. अपनी जिठानी के भाई से बात करने पर इस सख्श ने अपनी पत्नी को जानवरों की तरह बेरहमी से पीटा. यह पूरा मामला घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पिटाई की शिकार महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी एक मंदिर का पुजारी भी है.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के महादेव नगर में एक मंदिर का पुजारी राम मोहन रहता है. राम मोहन की पत्नी पूजा ने बताया कि उसका पति उसे पीटता है. महिला ने बताया कि उसने अपनी जेठानी के भाई से बात कर ली थी, जिससे नाराज होकर उसके पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है. महिला ने थाना रामगढ़ पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस को सौंपे.
वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि पुजारी अपनी पत्नी को बेरहमी से जानवरों की तरह पीट रहा है. वह कभी थप्पड़ बरसा रहा है, तो कभी उसे लात भी मार रहा है. इस वीडियो फुटेज को देखने के बाद पुलिस ने महिला के आरोपी पति पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसका मेडिकल कराया गया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.