फिरोजाबाद: जनपद के पचोखरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर 4 युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, 3 अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
थाना पचोखरा इलाके के एक गांव में सोमवार की रात में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. जहां छत पर सो रही नाबालिग के साथ 4 युवकों ने घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की चीख सुनकर अन्य परिजन छत पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर युवक हेमंत कुमार, रतन सिंह, आलोक और आवीस के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज हुआ था. जहां पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी को धर दबोचा.
पचोखरा थाना प्रभारी अंजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को इस घटना के मुख्य आरोपी रतन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- प्रयागराज पुलिस पर लगा गैंगरेप मामले को दबाने का आरोप