फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार की शाम रसोई गैस के एक सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. हादसे में मां, बेटा और बेटी गंभीर रूप से झुलस गए. जिनमें से दो को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. आग उस समय लगी जब घर के लोग पहला सिलेंडर खाली हो जाने के बाद रसोई में दूसरा सिलेंडर लगा रहे थे.
शिकोहाबाद के आवास विकास कॉलोनी में शिल्पी सिंह चौहान का मकान है. जिसमें राकेश जैन सपरिवार किराए पर रहते हैं. शुक्रवार की शाम को राकेश जैन की रसोई में लगा गैस का सिलेंडर खाली हो गया था. राकेश की पत्नी अनीता जैन उस सिलेंडर को बदल रही थीं. जैसे ही उन्होंने दूसरा सिलेंडर लगाकर आग जलाई, वैसे ही दूसरे सिलेंडर में आग लग गई. आग लगते ही अनीता जैन, बेटा सुनील जैन और बहन पायल ने आग को बुझाने की कोशिश की. इस दौरान सभी गंभीर रूप से झुलस गए.
इसे भी पढ़े-Mathura News : घर में सिलेंडर फटने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत, तीन घायल
मकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया. जिनमें से पायल और सुनील जैन को गंभीर हालत होने पर उन्हें हायर सेंटर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. आरोप है कि एंबुलेंस को कई बार फोन किये गए. काफी देर ट्राई करने के बाद जब फोन नहीं उठा तो तो घायलों को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया. शिकोहाबाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि सिलेंडर में आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी. हादसे में झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढे़-मिठाई दुकान के सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा-तफरी