फिरोजाबाद: फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया. जिला प्रशासन के मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से 59.19 % मतदान हुआ है, जो बीते 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले 8.41% कम है. मतदान खत्म होने के साथ ही छह प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम और वीवीपैट में कैद हो गई, जो अब 23 मई को खुलेगी. वहीं मतदान प्रतिशत कम होने से प्रत्याशियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं, क्योंकि मतदान प्रतिशत कम होने की अहम भूमिका अब जीत-हार में रहेगी.
फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट के साथ बैलेट यूनिट खराब होने की शिकायतें मिली, जिन्हें बदल दिया गया. इस वजह से मतदान आधे घंटे से एक घंटे तक बाधित रहा. हालांकि इस दौरान मतदाताओं की बूथ के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने शाम छह बजे तक मतदान किया.
निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए डीएम, एसएसपी सचिंद्र पटेल, कमिश्नर अनिल कुमार, एडीजी आनंद प्रकाश, डीआईजी लव कुमार सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण देर शाम तक करते रहे. पुलिस और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते कहीं कोई अनहोनी नहीं हुई. जिन स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था, वहां भी जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को समझाकर शांत कराया गया.
फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें टूण्डला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और सिरसागंज विधानसभा हैं. पांचों विधानसभा में 17.85 लाख मतदाता हैं, जिसमें 9,59,567 पुरूष और 8,25,919 महिला मतदाता हैं. वहीं इस सीट से गठबंधन प्रत्याशी सांसद अक्षय यादव, भाजपा प्रत्याशी डॉ चंद्रसेन जादौन, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, राजपूत भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के उपेंद्र सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में पूर्व मंत्री चौधरी बसीर और राजवीर चुनाव मैदान में हैं. देखा जाए तो मुकाबला मौजूदा सांसद अक्षय यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ बीजेपी प्रत्याशी डॉ चंद्रसेन जादौन के बीच होना तय माना जा रहा है.
प्रशासन की इस व्यवस्था से शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ मतदान...
- फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 1,266 मतदान केंद्र और 2,040 बूथों पर मतदान शाम छह बजे संपन्न हुआ.
- हर विधानसभा में आदर्श बूथ बनाए गए थे. इन बूथों पर विशेष आकर्षक तरीके से सजावट की गई थी.
- मतदाताओं को लुभाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह पहल की गई थी.
- जिले के 251 बूथों पर वेबकास्टिंग की गई.
- टूण्डला में 43 बूथ, जसराना में 46, फिरोजाबाद में 41 शिकोहाबाद के 40 एवं सिरसागंज के 81 बूथों पर यह व्यवस्था रही.
- 150 वीडियो कैमरे विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए थे.
- टूंडला में 30, जसराना में 33, फिरोजाबाद में 31, शिकोहाबाद में 29 और सिरसागंज में 27 वीडियो कैमरे लगाए गए थे.
- जिले को पांच सुपर जोन, 16 जोन और 186 सेक्टर में बांटकर मैजिस्ट्रेट और पुलिस ऑफिसरों की तैनाती की गई थी.
- 10,000 पुलिसकर्मी और होमगार्ड के साथ ही 27 पैरामिलिट्री फोर्स की बटालियन ने चुनाव को संपन्न कराया.
- 155 क्लस्टर टीमें भी बनाई गई थी. एक टीम पर 7-8 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी थी.