फिरोजाबाद: रामगढ़ थानाक्षेत्र के सैलई में एक किसान ने आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत में कटीले तार लगाकर उसमें करंट दौड़ा दिया. इसके चलते करंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही मुआवजे की मांग के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मजदूर की मौत की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुसिल और सदर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे. इसके बाद विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के सैलई के पास मरघटी गांव का है. मृतक का नाम हीरालाल जाटव (45 वर्ष) बताया जा रहा है. पीड़ित परिजनों के मुताबिक आरोपी किसान जगजीवन राम भी रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जगजीवन राम ने अपने खेतों में लगाए तारों में करंट दौड़ाया था. बुधवार की सुबह मृतक हीरालाल शौच के लिए गया था. तभी खेत में लगे कटीले तारों पर उसका हाथ लग गया. तारों में करंट के चलते हीरालाल वहीं गिर गया और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया. साथ ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई के साथ आर्थिक सहायता की मांग करने लगे. परिजनों ने कहा कि हीरालाल ही मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.
यह भी पढ़ें- पीएसी ने 17 घंटे के बाद तालाब से निकाला पति-पत्नी का शव
मामले की जानकारी मिलने पर सदर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बात की. साथ ही कानूनगो और लेखपाल को मौके पर बुलाया. इस दौरान परिजनों को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया. इसके बाद परिजनों ने शव उठाने की सहमति दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप