फिरोजाबाद: किसी तकनीकी समस्या की वजह से अगर किसी किसान को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' का लाभ नहीं मिल सका है तो वह अपने दस्तावेजों को ठीक करा कर इस योजना का लाभ ले सकता है. इसके लिए जिले के सभी विकास खंडों पर एक से लेकर तीन फरवरी तक कैंप लगाया जाएगा, जिसमें किसानों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें इस योजना का लाभ दिलवाया जाएगा.
जिलाधिकारी की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है एक से तीन फरवरी तक जिले के सभी विकास खंडों के राजकीय कृषि बीज भंडार पर कैंप लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा. जिन किसानों के आधार नंबर गलत होने के कारण एवं आधार के अनुसार नाम सही नहीं होने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसे किसान अपने आधार कार्ड और बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं.
जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए अधिकारियों की भी तैनाती कर दी है. हर विकासखंड में वहां के खंड विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा सभी विकास खंडों में देखने के लिए पर्यवेक्षण अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. विकासखंड फिरोजाबाद में उपनिदेशक कृषि प्रसार, टूंडला में सहायक निबंधक सहकारिता, मदनपुर में जिला कृषि अधिकारी, शिकोहाबाद में समाज कल्याण अधिकारी, अराव में कृषि रक्षा अधिकारी, जसराना में सहायक निदेशक मत्स्य, हाथवंत में जिला उद्यान अधिकारी, नारखी में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और एका में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को नियुक्त किया गया है.