फिरोजाबाद: जनपद में सोमवार की रात में वाहन चेकिंग कर रहे नारखी थाने के उप निरीक्षक पर कुछ लोगों ने हमला कर (Inspector attacked in Firozabad) दिया था. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसमें 6 आरोपी नामजद और 12 अज्ञात हैं.
बता दें कि नारखी थाने के उप निरीक्षक संतोष कुमार सोमवार की रात गांव गढ़ी छत्रपति तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने चेकिंग को लेकर उनका विरोध किया. आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने दारोगा पर हमला किया और उनका गला तक पकड़ लिया. जानकारी मिलने पर अन्य पुलिसबल मौके पर पहुंचे. इससे पहले ही आरोपी घटना स्थल से आरोपी फरार हो गया. इस मामले में मंगलवार को गांव गढ़ी छत्रपति निवासी विकास, अजय, ललित, टिल्लू, गोलू, टीटू को नामजद करते हुए अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
थाना प्रभारी नारखी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं शिकोहाबाद में सोमवार की रात को हुई एक घटना में एक कार ने सीओ की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिस गाड़ी ने टक्कर मारी उसका पीछा करते हुए सीओ ने गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया. थाने में कार सवारों को छुड़वाने के लिए काफी गहमागहमी भी होती है. इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया. सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि कार सवारों का कोई आपराधिक इतिहास न होने के कारण सभी को छोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ें:मुलायम की अंत्येष्टि के कार्यक्रमों से दूर रहीं अपर्णा, लोगों में रही चर्चा