ETV Bharat / state

फिरोजाबादः बाइक-डीसीएम की टक्कर में पति की मौत, पत्नी घायल - फिरोजाबाद न्यूज

यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक बाइक और डीसीएम की टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल पति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिस्टम की लापरवाही और लोगों की संवेदनहीनता से एक ग्रामीण की जान चली गई.

सड़क हादसे मेें पति की मौत पत्नी घायल
सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:24 AM IST

फिरोजाबदाः जिले में सिस्टम की लापरवाही और लोगों की संवेदनहीनता से एक ग्रामीण की जान चली गई. जिले में स्थित टूण्डला इलाके में एक बाइक डीसीएम की टक्कर में पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में घायल पति की मौत हो गई.

मामला फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके के गांव उसायनी के पास का है. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव असुआ निवासी रमेश अपनी पत्नी सोनम के साथ बाइक से कहीं जा रहा था. तभी एक कट पर डीसीएम ने मुड़ते समय बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में रमेश और उसकी पत्नी दोनों घायल हो गए. रमेश की हालत ज्यादा खराब थी. काफी मात्रा में उसका खून बह रहा था. इसके बावजूद घटना स्थल पर पहुंची भीड़ और पुलिस तमाशबीन बने रहे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब आधा घंटे तक रमेश के सिर से खून बहता रहा, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. लोग एम्बुलेंस का ही इंतजार करते रहे और एम्बुलेंस करीब आधा घंटे तक नहीं आई. नतीजा यह हुआ कि रमेश ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. बाद में एम्बुलेंस आई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

फिरोजाबदाः जिले में सिस्टम की लापरवाही और लोगों की संवेदनहीनता से एक ग्रामीण की जान चली गई. जिले में स्थित टूण्डला इलाके में एक बाइक डीसीएम की टक्कर में पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में घायल पति की मौत हो गई.

मामला फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके के गांव उसायनी के पास का है. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव असुआ निवासी रमेश अपनी पत्नी सोनम के साथ बाइक से कहीं जा रहा था. तभी एक कट पर डीसीएम ने मुड़ते समय बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में रमेश और उसकी पत्नी दोनों घायल हो गए. रमेश की हालत ज्यादा खराब थी. काफी मात्रा में उसका खून बह रहा था. इसके बावजूद घटना स्थल पर पहुंची भीड़ और पुलिस तमाशबीन बने रहे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब आधा घंटे तक रमेश के सिर से खून बहता रहा, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. लोग एम्बुलेंस का ही इंतजार करते रहे और एम्बुलेंस करीब आधा घंटे तक नहीं आई. नतीजा यह हुआ कि रमेश ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. बाद में एम्बुलेंस आई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.