फिरोजाबाद: जिले में एक निजी अस्पताल में सोमवार को डिलीवरी के दौरान हुई प्रसूता की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया. महिला की मौत से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया था. यह पूरी घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की है.
आगरा की खेड़ा राजपुर निवासी रूबी पत्नी हरिश्चंद्र को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई थी. इस पर रूबी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को डिलीवरी के दौरान रूबी की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि रूबी की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई.
परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रशासन ने उनसे पैसे पहले जमा करा लिए और परिजन बार-बार पेशेंट की खराब होती तबीयत के बारे में जानकारी दे रहे थे. बाबजूद इसके अस्पताल के स्टाफ ने मरीज को गंभीरता से नहीं लिया. अस्पताल के कर्मियों की वजह से उसकी मौत हो गई. रूबी की मौत के बाद स्टाफ मौके से भाग गया. परिजनों के हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया.
पूरे मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अफसर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में सम्बंधित अस्पताल पहुंचे और अस्पताल को सील कर दिया. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत के मामले में फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: COURT NEWS : आगरा में कूलर के विवाद में वृद्धा की हत्या में चार दोषियों को उम्रकैद, जानिए मामला