ETV Bharat / state

कोरोना काल में उजड़े उद्योग किए जाएंगे पुनर्जीवित - उजड़े उद्योगों की मदद करेगी ग्रामीण आर्यावर्त बैंक

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एसबी सिंह ने कंबल बांटने के बाद पत्रकारों से बात की.

फिरोजाबाद में कंबल वितरण
फिरोजाबाद में कंबल वितरण
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:30 AM IST

फिरोजाबादः कोरोना काल में उजड़े कारोबार को फिर से पुनर्स्थापित किया जाएगा. ऐसे उद्योगों की मदद की जाएगी. यह बात सोमवार को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एसबी सिंह ने कही. चेयरमैन एसबी सिंह सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपना घर आश्रम पहुंचकर मानसिक रूप से अशक्त लोगों को कंबल प्रदान किए. साथ ही बैंक द्वारा आश्रम में बनवाए गए एक कक्ष का भी लोकार्पण किया.

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एसबी सिंह पहुंचे फिरोजाबाद
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एसबी सिंह पहुंचे फिरोजाबाद

आश्रम में रहते हैं 45 लोग
आपको बता दें कि जलेसर रोड पर गांव शाहपुर के पास सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपना घर के नाम से एक आश्रम संचालित किया जाता है. इसमें ऐसे लोग रहते हैं, जो किसी दुर्घटना में मानसिक रूप से परेशान होकर अपनी सुधबुध खो चुके हैं. इस आश्रम में फिलहाल ऐसे 45 लोग रहते हैं. इसी आश्रम में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने एक कमरे का निर्माण कराया गया है. इसी कमरे का बैंक के चेयरमैन ने लोकार्पण किया. साथ ही ऐसे लोगों को कंबल का वितरण किया.

असहायों की मदद
इस दौरान एसबी सिंह ने कहा कि विपत्ति कभी भी और किसी पर भी आ सकती है. जो लोग समर्थ हैं, उन्हें ऐसे असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने अपनी बैंक की प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों का रोजगार बंद हो गया है उनकी आर्थिक मदद की जा रही है, जिससे वह फिर से अपना रोजगार चलाकर बैंक का लोन चुका सकें. उन्होंने बैंक से लोन लेने वाले उपभोक्ताओं से कहा कि वह बैंक का पैसा समय से अदा करें, जिससे और अधिक लोगों की मदद हो सके.

फिरोजाबादः कोरोना काल में उजड़े कारोबार को फिर से पुनर्स्थापित किया जाएगा. ऐसे उद्योगों की मदद की जाएगी. यह बात सोमवार को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एसबी सिंह ने कही. चेयरमैन एसबी सिंह सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपना घर आश्रम पहुंचकर मानसिक रूप से अशक्त लोगों को कंबल प्रदान किए. साथ ही बैंक द्वारा आश्रम में बनवाए गए एक कक्ष का भी लोकार्पण किया.

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एसबी सिंह पहुंचे फिरोजाबाद
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एसबी सिंह पहुंचे फिरोजाबाद

आश्रम में रहते हैं 45 लोग
आपको बता दें कि जलेसर रोड पर गांव शाहपुर के पास सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपना घर के नाम से एक आश्रम संचालित किया जाता है. इसमें ऐसे लोग रहते हैं, जो किसी दुर्घटना में मानसिक रूप से परेशान होकर अपनी सुधबुध खो चुके हैं. इस आश्रम में फिलहाल ऐसे 45 लोग रहते हैं. इसी आश्रम में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने एक कमरे का निर्माण कराया गया है. इसी कमरे का बैंक के चेयरमैन ने लोकार्पण किया. साथ ही ऐसे लोगों को कंबल का वितरण किया.

असहायों की मदद
इस दौरान एसबी सिंह ने कहा कि विपत्ति कभी भी और किसी पर भी आ सकती है. जो लोग समर्थ हैं, उन्हें ऐसे असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने अपनी बैंक की प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों का रोजगार बंद हो गया है उनकी आर्थिक मदद की जा रही है, जिससे वह फिर से अपना रोजगार चलाकर बैंक का लोन चुका सकें. उन्होंने बैंक से लोन लेने वाले उपभोक्ताओं से कहा कि वह बैंक का पैसा समय से अदा करें, जिससे और अधिक लोगों की मदद हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.