फिरोजाबाद: नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है. जिन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें दो लोगों को नामजद किया गया है जबकि एक व्यक्ति अज्ञात है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नसीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला रात में खेत पर पानी लगाने के लिए गई थी. उसका भतीजा दूसरे खेत में पानी लगा रहा था. महिला के मुताबिक, तीन लोग उसे खेत में खींचकर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने जब शोर मचाया तो उसका भतीजा भागकर आया, लेकिन तब तक तीनों आरोपी फरार हो गए.
इसे भी पढे़ं: कोरोना से जंग : दो गांवों के लोगों ने तो कमाल कर दिया
महिला ने पुलिस को बताया कि वह दो आरोपियों को पहचानती है जबकि एक को नहीं जानती. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई. पीड़िता के भतीजे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी की एफआईआर दर्ज कराई गई है.
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
नसीरपुर के थाना प्रभारी फतेहबहादुर सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना में राम प्रवेश पुत्र महेश निवासी गांव केसरी और उमेश पुत्र गंगा सिंह निवासी नगला लोकमन को नामजद किया गया है जबकि एक व्यक्ति अज्ञात है. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया गया है.