फिरोजाबादः गुजरात के सूरत से लुधियाना ले जाए जा रहे 40 लाख के रिफाइंड को फिरोजाबाद में बेचने की कोशिश की गई. पुलिस ने ट्रक चालक समेत चार शातिरों को दबोच लिया. पूछताछ में इसका खुलासा हुआ.
सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने सोमवार को बताया कि GJ 34 T 2961 नंबर का ट्रक गुजरात के सूरत के हजीरा से रिफाइंड लेकर लुधियाना के लिए रवाना हुआ था लेकिन यह तय समय पर नहीं पहुंचा. ट्रक के चालक और परिचालक फिरोजाबाद में रहते हैं. इस वजह से कंपनियों के अधिकारियों ने फिरोजाबाद पुलिस से संपर्क साधा. एसएसपी के निर्देश पर इस मामले की जानकारी के लिए थाना मक्खनपुर पुलिस और क्राइम ब्रान्च को लगा दिया गया था.
सीओ ने बताया कि ट्रक को शिवा ढाबा रूपसपुर के पास से बरामद कर लिया गया. इस ट्रक में 1080 टीन रिफाइंड और 1510 कार्टून वनस्पति ऑयल था. पुलिस ने ट्रक चालक अनवर इकबाल, परिचालक अलीशान और बिचौलिए एवं खरीददार तारिक और सुहैल को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-पीलीभीत में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप
सीओ ने बताया कि अभियुक्तों ने बताया कि तेल बेचकर लूट की फर्जी योजना बनाने का इरादा था. उन्होंने बताया कि ट्रक आरोपी अनवर इकबाल के साढ़ू के नाम है जिसका लोन चालक ही चुकाता है. समय पर ट्रक की किस्त न चुका पाने की वजह से उसने यह योजना बनाई. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप