फिरोजाबादः जिले में लगातार गिरते भू-जलस्तर को उठाने के लिए भूमि संरक्षण विभाग ने कमर कस ली है. विभाग अब जिलेभर में तालाब खुदवायेगा. जिसे किसान खुद खोदेंगे, लेकिन भूमि संरक्षण विभाग उन तालाबों की खुदाई पर 50 फीसदी अनुदान देगा. इसके पीछे विभाग की मंशा जल स्तर को ऊपर उठाने की है.
5 विकासखण्ड डार्क एरिया घोषित
जिले में कुल नौ विकासखंड हैं, जिनमें से पांच विकास खण्ड डार्क एरिया घोषित हो चुका है. डार्क एरिया होने का मतलब ये है कि इन इलाकों में पानी का स्तर 3 सौ फीट से नीचे जा पहुंचा है. यहां के कुछ इलाकों का पानी खारा हो चुका है. ये ब्लॉक टूण्डला सदर और नारखी हैं. इनके अलावा मदनपुर और अरांव में भी पानी का स्तर काफी नीचे है. इन इलाकों में पीने के पानी का गंभीर संकट है. हालांकि समय-समय पर जलस्तर को ऊपर उठाने के प्रयास होते रहे हैं. बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है.
इन ब्लॉकों में गिरते हुए जलस्तर को उठाने के लिए एक बार फिर पहल हो रही है. इस बार भूमि संरक्षण विभाग की योजना से जलस्तर को ऊपर लाने की कवायद हो रही है. योजना के मुताबिक पूरे फिरोजाबाद जिले में 40 स्थानों पर गहरे-गहरे तालाब खुदवाये जायेंगे. जिनकी लंबाई 20 फुट और चौड़ाई 24 फुट होगी. इन तालाबों की खुदाई पर लागत करीब एक लाख पांच हजार रुपये आयेगा. जिसपर सरकार 50 फीसदी अनुदान देगी. तालाब किसान का ही रहेगा, जिसमें किसान मछली पालन या कोई दूसरा काम कर सकेगा. फिलहाल इसके लिए भूमि संरक्षण विभाग से आवेदन मांगे जा रहे हैं.