ETV Bharat / state

भतीजी के प्यार में चाचा ने ले ली भतीजे की जान, जानें मामला - फिरोजाबाद पुलिस ने पकड़ा आरोपी

यूपी के फिरोजाबाद में गत दिवस गटर में मिले शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी युवक ने अपनी भतीजी से शादी करने के लिए बच्चे की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भतीजी के प्यार में चाचा ने ले ली भतीजे की जान
भतीजी के प्यार में चाचा ने ले ली भतीजे की जान
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:48 PM IST

फिरोजाबादः कहते हैं कि इश्क में इंसान अंधा हो जाता है. जनपद में हुए एक बालक के मर्डर में भी कुछ ऐसी ही कहानी सामने निकल कर आई है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का सगा चाचा ही निकला. आरोपी अपनी सगी भतीजी को भगाकर ले जाना चाहता था और उससे शादी करना चाहता था. इस मकसद से उसने पहले तो भतीजी और उसके दो भाइयों को किडनैप किया. जब एक बालक ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. यही नहीं आरोपी ने उसके शव को अपने ही घर के गटर में दफना दिया.

अपने ही मकान के गटर में छिपाया था शव
बता दें कि टूंडला के स्वरूप नगर में बुधवार रात एक बालक का शव बरामद हुआ था. बालक की पहचान 11 बर्षीय वरुण पुत्र बच्चू पुरी निवासी गांव कुशियारी थाना जसराना के रूप में हुई. वरुण और उसके एक भाई-बहन की गुमशुदगी पहले से ही कोतवाली जसराना में दर्ज थी. जिस मकान के गटर से वरुण का शव बरामद हुआ था वह बच्चू पूरी के सगे छोटे भाई अमर पूरी का था. पुलिस ने जब अमर पुरी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

हकीकत सामने आने के डर से की थी हत्या
अमर पूरी ने पुलिस को बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान बड़े भाई के घर रहा था. इस दौरान उसका आकर्षण अपनी भतीजी के प्रति बढ़ गया. वह उससे शादी करना चाहता था. लिहाजा उसने योजनाबद्ध तरीके से अपने दो भतीजों और भतीजी का अपहरण कर लिया था. अमर पुरी ने पुलिस को बताया कि वह भतीजी को ले जाना चाहता था. उसे डर था कि कहीं उसकी पोल न खुल जाये. इसलिए उसने वरुण की हत्या कर दी. पुलिस ने उसी मकान से बालिका और एक अन्य बालक को मुक्त कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही रिश्तों को कलंकित करने वाले अमर पुरी को गिरफ्तार कर लिया है.

फिरोजाबादः कहते हैं कि इश्क में इंसान अंधा हो जाता है. जनपद में हुए एक बालक के मर्डर में भी कुछ ऐसी ही कहानी सामने निकल कर आई है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का सगा चाचा ही निकला. आरोपी अपनी सगी भतीजी को भगाकर ले जाना चाहता था और उससे शादी करना चाहता था. इस मकसद से उसने पहले तो भतीजी और उसके दो भाइयों को किडनैप किया. जब एक बालक ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. यही नहीं आरोपी ने उसके शव को अपने ही घर के गटर में दफना दिया.

अपने ही मकान के गटर में छिपाया था शव
बता दें कि टूंडला के स्वरूप नगर में बुधवार रात एक बालक का शव बरामद हुआ था. बालक की पहचान 11 बर्षीय वरुण पुत्र बच्चू पुरी निवासी गांव कुशियारी थाना जसराना के रूप में हुई. वरुण और उसके एक भाई-बहन की गुमशुदगी पहले से ही कोतवाली जसराना में दर्ज थी. जिस मकान के गटर से वरुण का शव बरामद हुआ था वह बच्चू पूरी के सगे छोटे भाई अमर पूरी का था. पुलिस ने जब अमर पुरी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

हकीकत सामने आने के डर से की थी हत्या
अमर पूरी ने पुलिस को बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान बड़े भाई के घर रहा था. इस दौरान उसका आकर्षण अपनी भतीजी के प्रति बढ़ गया. वह उससे शादी करना चाहता था. लिहाजा उसने योजनाबद्ध तरीके से अपने दो भतीजों और भतीजी का अपहरण कर लिया था. अमर पुरी ने पुलिस को बताया कि वह भतीजी को ले जाना चाहता था. उसे डर था कि कहीं उसकी पोल न खुल जाये. इसलिए उसने वरुण की हत्या कर दी. पुलिस ने उसी मकान से बालिका और एक अन्य बालक को मुक्त कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही रिश्तों को कलंकित करने वाले अमर पुरी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.