फिरोजाबादः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. धीरेंद्र कृष्ण के समर्थन में सड़कों पर लोग उतर रहे हैं. मांग की जा रही है कि जिन्होंने उनका विरोध किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में बालाजी धाम ट्रस्ट, शिकोहाबाद की ओर से उप जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया है.
बीते कई दिनों से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक सामाजिक संगठन ने विरोध दर्ज कराया है. इसे लेकर अब शास्त्री के समर्थन में लोग उतरने लगे हैं. इसी कड़ी में फिरोजाबाद में शास्त्री के समर्थन में लोग सड़क पर उतरे. उन्होंने मांग की कि जो सनातन धर्म के विरोधी हैं, उन्होंने हिंदुओ के धर्म परिवर्तन को रोकना है इसलिए वे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के चलते उनका विरोध किया जा रहा है. उन्हें लेकर कई अपमानजनक बातें कहीं जा रहीं हैं. शास्त्री का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है.
कई टीवी चैनलों पर भी डिबेट के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सफाई भी दे चुके हैं. इधर, देशभर में धीरेंद्र कृष्ण के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर रहे है.उनका कहना है कुछ लोग सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और हर धर्म का सम्मान होना चाहिए. इस संबंध में शिकोहाबाद में बालाजी धाम ट्रस्ट की ओर से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया गया है. साथ ही उन पर आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है. इसे लेकर उप जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया है. प्रदर्शन के दौरान कई लोग मौजूद थे.
बस्ती में बीजेपी सांसद ने भी किया समर्थन
वहीं, बस्ती में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि धीरेंद्रजी सनातन का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और वे अपने प्रवचन के माध्यम से हिंदुओ की आवाज को बुलंद कर रहे है इसलिए उनके खिलाफ बोलने वाले लोग सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म के झंडे को बुलंद कर रहे हैं इसलिए पूरे हिंदू समाज और देश की जनता को उनका समर्थन करना चाहिए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को चैलेंज करने के सवाल पर कहा कि जिनको भी उनके ऊपर विश्वास नहीं है वे सत्संग में न जाएं. धीरेंद्र शास्त्री सनातन का प्रचार करने वाले संत है. वहीं उन्होंने रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जिस भी दल में रहते हैं, उस दल को जो सूट करता है वह उसी हिसाब से बयान भी देते हैं. इस बयान के पीछे मौर्य के साथ सपा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दोषी हैं. सपा हिंदुओं के खिलाफ लगातार एजेंडा चलाती है.
उधर, फर्रुखाबाद में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने नगर के मुख्य मार्गों पर वंदे मातरम् यात्रा निकाली. संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि बागेश्वर धाम के समर्थन में वंदेमातरम् यात्रा निकाली. कहा कि हम सभी बागेश्वर धाम के समर्थन में हैं. यात्रा पर कई जगह फूलों की वर्षा की गई.