फिरोजाबाद: जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर एक ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गई. इस हादसे में 5 प्रवासी मजदूर घायल हो गए, जिनमें से दो मजदूरों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. सभी घायलों को शिकोहाबाद में जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी मजदूर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन की आशंका के चलते दिल्ली से अपने घर वापस लौट रहे थे.
यह है पूरा मामला
घटना जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर ग्राम रुपसपुर के पास हुई. बताया जा रहा है कि कुछ लोग इटावा और आसपास जनपद के रहने वाले है जो दिल्ली में नौकरी करते हैं. दिल्ली में संभावित लॉकडाउन के डर से यह मजदूर रात में ऑटो से घर लौट रहे थे. रविवार की तड़के ऑटो रूपसपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
पढ़ें: पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियारों की फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. अन्य राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया.
घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जबकि बाकी अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है. घायलों में जगदीश और उनकी बेटी शिल्पा, औरेया के रहने वाले रोहित, इटावा के रहने वाले दिनेश और रवि शामिल हैं.