फिरोजाबाद: जनपद में 3 अक्टूबर को एक विवादित जमीन से कब्जा हटवाने गई राजस्व विभाग की टीम और पुलिस पर दबंगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. इस हमले में दो महिला पुलिस कांस्टेबल घायल हुईं, जबकि शिकायतकर्ता उद्यान विभाग के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जगदीश पाल सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाएं पुलिस से उलझ रही है. जब पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बैठाने की कोशिश की तभी ट्रैक्टर चलाने वालों ने उन्हें जोरदार तरीके से टक्कर मार दी थी. इस घटना में नामजद 6 अभियुक्तों में से अभी तक केवल तीन की ही गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक 3 अक्टूबर को नारखी इलाके के गांव गढ़ी कल्याण में तहसीलदार सदर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ एक विवादित जमीन से कब्जा हटाने के लिए गई थी. टीम के साथ शिकायतकर्ता जगदीश पाल सिंह भी मौजूद थे. जब टीम ने कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की तभी दबंग कब्जेदारों ने शिकायतकर्ता के साथ- साथ पुलिस टीम और राजस्व विभाग की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. जिसमें, शिकायतकर्ता जगदीश की मौत हो गई थी. राधा और कोमल नामक दो महिला कांस्टेबल घायल हो गईं थीं. पुलिस ने इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
इसे भी पढ़े-Watch Video : चोरी के आरोप में बच्चे को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
दरअसल,जिस जमीन को लेकर विवाद था उसे गांव फतेहपुरा निवासी जगदीश ने साल 2003 में नीलामी में खरीदा था. काफी दिनों तक इस मामले को लेकर कोर्ट में केस चलता रहा. जगदीश कोर्ट से केस जीत गया था. कोर्ट के आदेश पर ही जगदीश की शिकायत पर तीन अक्टूबर कोराजस्व विभाग की टीम कब्जा हटवाने के लिए गांव कल्याण गढ़ी गई थी. तभी, दबंग कब्जेदारों ने पुलिस और शिकायतकर्ता पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. इससे शिकायतकर्ता की मौत हो गई थी. इस दौरान दो महिला पुलिस घायल हो गईं थी. इस मामले में जगदीश के बेटे की तहरीर पर 6 लोगों को नामजद किया गया था और 16 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इसी वारदात का अब वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. घटना में नामजद तीन अभियुक्तों को अरेस्ट किया जा चुका है.अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किये जा रहे है.
मुठभेड़ में पकड़ा गया मुख्य आरोपी : शनिवार की रात में पुलिस को जौधरी रोड पर घटना से जुड़े किसी संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना मिली. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने अपना नाम इंद्रपाल बताया है. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह वही इंद्रपाल है, जिसने पुलिस और रिटायर उद्यान निरीक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ाया था. यही मुख्य आरोपी था. मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़े-Watch Video: दबंग युवक ने किशोर को जमकर पीटा, पास में खड़ी पुलिस का भी नहीं था डर