फिरोजाबाद: जनपद की थाना मटसेना और एसओजी पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किये हैं. पकड़े गए आरोपी दिल्ली में भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस गैंग के चार सदस्यों को मीडिया के सामने पेश किया. पकड़े गए आरोपियों के नाम अजीत पुत्र प्रताप सिंह,एकलव्य पुत्र सौप्रसाद,अंशुल कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेश कुमार,अविनाश पुत्र राज कुमार सभी निवासी जमालपुर थाना मटसेना है.मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन सभी को थाना मटसेना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा गिरफ्तार किया है.(vehicle thief gang arrested)
यह भी पढे़ं:पुलिस ने गिरफ्तार किए हाईटेक चोर, अब तक शहर से 27 कार चोरी
पकड़े गए सभी आरोपी काफी शातिर है जो भीड़भाड़ बाले स्थानों पर खड़ी बाइकों को पलक झपकते ही गायब कर देते थे.बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है यह सभी लोग फ़िरोज़ाबाद जनपद के साथ साथ दिल्ली के बसंतकुंज इलाके से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. एसपी सिटी ने बताया कि इन शातिरों के कब्जे से 11 दोपहिया वाहन पुलिस ने बरामद किए है. एसपी सिटी ने यह भी बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी की जा रही है.
यह भी पढे़ं:नाबालिगों से रेकी कराकर की सात चोरियां, हुए गिरफ्तार