ETV Bharat / state

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सौ से ज्यादा वाहन सीज़ - hundred vehicles seized

फिरोजाबाद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 100 से ज्यादा वाहनों को सीज कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम भी चलाया था. आज की कार्रवाई में सबसे अधिक शिकोहाबाद में करीब 32 वाहन सीज किए गए.

etv bharat
firoza
author img

By

Published : May 4, 2022, 6:06 PM IST

फ़िरोज़ाबाद : यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती बरतते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर करीब 100 से ज्यादा वाहनों को सीज कर दिया. यातायात नियमों के प्रति लोगों को लगातार जागरूक करने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा है. जिन वाहनों को सीज किया गया है उनमें अधिकांश वाहनों के मालिकों के पास वाहन के कागजात ही नहीं थे.

पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने बताया कि शिकोहाबाद पुलिस टीम ने 32, थाना उत्तर पुलिस ने 12, सिरसागंज पुलिस ने 10 वाहनों को सीज किया है जबकि जसराना, फरिहा, पचोखरा थाना इलाके में एक भी वाहन को सीज़ नहीं किया गया है. मीडिया सेल के मुताबिक उन वाहनों को सीज किया गया है जो यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे थे. इनमें हेलमेट,सीटबेल्ट का प्रयोग न किया जाना, ट्रैफिक लाइट का पालन न करना, गाड़ियों के कागजात न रखना,उल्टी दिशा में गाड़ी चलाना आदि शामिल है. एसएसपी ने बताया कि आगे भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ : पुलिस के हत्थे चढ़ा कार सवारों पर फायरिंग करने वाला आरोपी

पहले चलाया जागरूकता अभियान : आपको बता दें कि पिछले दिनों फ़िरोज़ाबाद यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान भी चलाया था. पुलिस ने गांधीगिरी के जरिये भी लोगों को जागरूक किया था. ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को गुलाब के फूल भी दिए थे. बाबजूद इसके जब लोग यातायात नियम नहीं माने तो पुलिस ने अभियान चलाकर इतनी बड़ी तादाद में वाहनों को सीज कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फ़िरोज़ाबाद : यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती बरतते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर करीब 100 से ज्यादा वाहनों को सीज कर दिया. यातायात नियमों के प्रति लोगों को लगातार जागरूक करने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा है. जिन वाहनों को सीज किया गया है उनमें अधिकांश वाहनों के मालिकों के पास वाहन के कागजात ही नहीं थे.

पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने बताया कि शिकोहाबाद पुलिस टीम ने 32, थाना उत्तर पुलिस ने 12, सिरसागंज पुलिस ने 10 वाहनों को सीज किया है जबकि जसराना, फरिहा, पचोखरा थाना इलाके में एक भी वाहन को सीज़ नहीं किया गया है. मीडिया सेल के मुताबिक उन वाहनों को सीज किया गया है जो यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे थे. इनमें हेलमेट,सीटबेल्ट का प्रयोग न किया जाना, ट्रैफिक लाइट का पालन न करना, गाड़ियों के कागजात न रखना,उल्टी दिशा में गाड़ी चलाना आदि शामिल है. एसएसपी ने बताया कि आगे भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ : पुलिस के हत्थे चढ़ा कार सवारों पर फायरिंग करने वाला आरोपी

पहले चलाया जागरूकता अभियान : आपको बता दें कि पिछले दिनों फ़िरोज़ाबाद यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान भी चलाया था. पुलिस ने गांधीगिरी के जरिये भी लोगों को जागरूक किया था. ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को गुलाब के फूल भी दिए थे. बाबजूद इसके जब लोग यातायात नियम नहीं माने तो पुलिस ने अभियान चलाकर इतनी बड़ी तादाद में वाहनों को सीज कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.