ETV Bharat / state

चार वाहन चोर गिरफ्तार, इस तरह देते थे अपराध को अंजाम

author img

By

Published : May 31, 2021, 2:02 PM IST

फिरोजाबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. उनके पास से चोरी के 13 दो पहिया वाहनों के अलावा मादक पदार्थ बरामद हुआ है.

फिरोजाबाद में वाहन चोर गिरफ्तार .
फिरोजाबाद में वाहन चोर गिरफ्तार .

फिरोजाबाद: पुलिस ने ऐसे बदमाशों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो वाहनों की चोरी कर उनके नंबर प्लेट बदलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. चोरी किये गए वाहनों से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 13 दो पहिया वाहन और मादक पदार्थ बरामद किया है.

नशे का काला कारोबार करते थे बदमाश
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं. ये वारदात को अंजाम देने से पूर्व रेकी करते थे और फिर वाहन चोरी की घटना कारित करते थे. शातिर वाहनों की असली नंबर प्लेट हटाकर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी किए गए वाहनों से लूट की घटनाएं और मादक पदार्थ चरस की भी बिक्री करते थे.

ऑपरेशन चक्रव्यूह चला रही पुलिस
एसएसपी ने बताया कि जिले में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत उत्तर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संतोष उर्फ पप्पू बघेल पुत्र यादराम निवासी गांव मुईनुद्दीनपुर थाना नारखी को गिरफ्तार किया था. संतोष के कब्जे से एक किलोग्राम चरस और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है. आरोपी ने अपने दो अन्य साथी गौरव और टुंडा के साथ मिलकर वाहन चोरी करने की बात स्वीकारी है.

इसे भी पढ़ें-Greater Noida: वाहन चोर गैंग का मास्टरमाइंड पुलिस एनकाउंटर में घायल

आरोपी के अनुसार चोरी किए गए वाहनों को जलेसर रोड स्थित शनिदेव मंदिर के पास एक चारदीवारी में रखते थे. इन वाहनों की रखवाली मुइनुद्दीनपुर गांव निवासी मनीष पुत्र शेर सिंह करता था. संतोष की निशानदेही पर पुलिस ने मनीष, टुंडा और गौरव को चारदीवारी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. पुलिस ने बाइकों के अलावा अवैध हथियार, कारतूस, तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं.

फिरोजाबाद: पुलिस ने ऐसे बदमाशों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो वाहनों की चोरी कर उनके नंबर प्लेट बदलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. चोरी किये गए वाहनों से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 13 दो पहिया वाहन और मादक पदार्थ बरामद किया है.

नशे का काला कारोबार करते थे बदमाश
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं. ये वारदात को अंजाम देने से पूर्व रेकी करते थे और फिर वाहन चोरी की घटना कारित करते थे. शातिर वाहनों की असली नंबर प्लेट हटाकर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी किए गए वाहनों से लूट की घटनाएं और मादक पदार्थ चरस की भी बिक्री करते थे.

ऑपरेशन चक्रव्यूह चला रही पुलिस
एसएसपी ने बताया कि जिले में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत उत्तर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संतोष उर्फ पप्पू बघेल पुत्र यादराम निवासी गांव मुईनुद्दीनपुर थाना नारखी को गिरफ्तार किया था. संतोष के कब्जे से एक किलोग्राम चरस और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है. आरोपी ने अपने दो अन्य साथी गौरव और टुंडा के साथ मिलकर वाहन चोरी करने की बात स्वीकारी है.

इसे भी पढ़ें-Greater Noida: वाहन चोर गैंग का मास्टरमाइंड पुलिस एनकाउंटर में घायल

आरोपी के अनुसार चोरी किए गए वाहनों को जलेसर रोड स्थित शनिदेव मंदिर के पास एक चारदीवारी में रखते थे. इन वाहनों की रखवाली मुइनुद्दीनपुर गांव निवासी मनीष पुत्र शेर सिंह करता था. संतोष की निशानदेही पर पुलिस ने मनीष, टुंडा और गौरव को चारदीवारी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. पुलिस ने बाइकों के अलावा अवैध हथियार, कारतूस, तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.