फिरोजाबादः जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल फिरोजाबाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान 200 लीटर अवैध शराब बरामद कर तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. मामला जनपद के टूंडला कस्बे के न्यू इन्द्रपुराम इलाके का है, जहां पुलिस को गुप्त सूत्रों से अवैध शराब के कारोबार होने की सूचना मिली थी.
टूंडला के सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि त्यौहारों के चलते पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टूंडला के न्यू इंदिरापुरम कॉलोनी के एक मकान में अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
अवैध शराब की धरपकड़ के लिए की गई छापेमारी में पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान मौके से तीन आरोपी रोहित, आकाश और देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है, जब कि फरार चल रहे एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.