फिरोजाबादः जनपद के शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंधों में बाधक बनने पर एक महिला ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने ही 11 साल के बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी. पुलिस ने पिता के आरोपों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बच्चे का शव नहर से बरामद कर लिया गया है.
शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रुकनपुर पजया निवासी मुकीम का 11 वर्षीय बेटा जीशान 19 फरवरी की शाम खेलते-खेलते घर से अचानक लापता हो गया था. इस मामले में 20 फरवरी को बच्चे के पिता मुकीम ने शिकोहाबाद कोतवाली में तहरीर देकर अपनी पत्नी फरजाना और भाई फरमान के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मुकीम के अनुसार उसकी पत्नी और भाई ने बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस ने नहर में बच्चे के शव की तलाश शुरू कर दी. मासूम बेटे जिशान के पिता के आंसू नहीं थम रहे हैं. वहीं, पुलिस ने जीशान का शव बरामद कर लिया है.
पुलिस ने पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि मुकीम ने अपने बालक जीशान के अपहरण का केस पत्नी फरजाना और भाई फरमान के खिलाफ दर्ज कराया था. साथ ही बालक की हत्या की भी आशंका जतायी थी. फरमान ने पूछताछ में यह बताया है कि उसने जीशान की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था. शव भी बरामद हो गया है. अब अपहरण के केस को हत्या में तरमीम कर दोषियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.