ETV Bharat / state

Firozabad Glass Industry: तुर्की में भूकंप से बढ़ी ग्लास निर्यातकों की टेंशन, न ऑर्डर मिल रहे न पुराना पेमेंट

तुर्की में बीते दिनों आए भूकंप से फिरोजाबाद की ग्लास इंडस्ट्री (Firozabad Glass Industry) को तगड़ा झटका लगा है. ग्लास निर्यातकों के अनुसार फिरोजाबाद से करीब 25 सौ करोड़ का माल एक्सपोर्ट होता है.

Etv Bharat
Firozabad Glass Industry
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 1:04 PM IST

जानकारी देते ग्लास निर्यातक मुकेश बंसल टोनी

फिरोजाबादः विश्वभर में अपनी अलग पहचान रखने वाली फिरोजाबाद की ग्लास इंडस्ट्री (Firozabad Glass Industry) को तुर्की में आए भूकंप के कारण बड़ा झटका लगा है. जिले के विभिन्न आइटम देश से बाहर जिन देशों में निर्यात होते हैं, उनमें एक देश तुर्की भी है. लेकिन, वहां के ताजा हालात के चलते फिरोजाबाद कांच निर्यातकों को गहरा झटका लगा है. इन्हें तुर्की से मिलने वाले ऑर्डर और पेमेंट सभी पर ब्रेक लग गया है, जिससे भूकंप में प्रभावित तुर्की ने फिरोजाबाद के निर्यातकों की टेंशन बढ़ा दी हैं.

निर्यातक मुकेश बंसल टोनी ने बताया कि अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, इंग्लैंड, स्पेन, इटली, स्वीडन, डेनमार्क, कोलंबिया और फ्रांस के साथ-साथ तुर्की में भी फिरोजाबाद निर्मित कांच के आइटम फ्लॉवर पॉट, कैंडल स्टैंड, क्रिस्टल बॉल, क्रिसमस ट्री, बाथरूम के साज सज्जा के वस्तु, ब्रस, कैंडल होडर, लालटेन, बॉल आदि आइटमों का एक्सपोर्ट होता है. एक अनुमान के मुताबिक, यहां से लगभग 25 सौ करोड़ का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक्सपोर्ट होता है. 500 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निर्यात होता है. इसमें अकेले तुर्की में 100 करोड़ रुपये का निर्यात होता है. यहां पंजीकृत निर्यातकों की संख्या 108 है और सक्रिय निर्यातकों की संख्या 70 है.

निर्यातक मुकेश बंसल टोनी का कहना है कि तुर्की में भूकंप आने से वहां सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है. वहां जो खरीददार हैं उनसे संपर्क तक नहीं हो पा रहा है. तुर्की में आए भूकंप से नए ऑर्डर तो मिलना दूर की बात रही, वहां फंसा पेमेंट भी नहीं मिल पा रहा है. बंसल ने कहा कि तुर्की में आए भूकंप का असर यहां की ग्लास इंडस्ट्रीज पर साफ देखा जा सकता है. पेमेंट फंसने से वहां के खरीददारों से संपर्क न होने से यहां के निर्यातक काफी टेंशन में हैं.

ये भी पढ़ेंः Taj Mahotsav 2023: आगरा में ताज महोत्सव 2023 आज से होगा शुरू

जानकारी देते ग्लास निर्यातक मुकेश बंसल टोनी

फिरोजाबादः विश्वभर में अपनी अलग पहचान रखने वाली फिरोजाबाद की ग्लास इंडस्ट्री (Firozabad Glass Industry) को तुर्की में आए भूकंप के कारण बड़ा झटका लगा है. जिले के विभिन्न आइटम देश से बाहर जिन देशों में निर्यात होते हैं, उनमें एक देश तुर्की भी है. लेकिन, वहां के ताजा हालात के चलते फिरोजाबाद कांच निर्यातकों को गहरा झटका लगा है. इन्हें तुर्की से मिलने वाले ऑर्डर और पेमेंट सभी पर ब्रेक लग गया है, जिससे भूकंप में प्रभावित तुर्की ने फिरोजाबाद के निर्यातकों की टेंशन बढ़ा दी हैं.

निर्यातक मुकेश बंसल टोनी ने बताया कि अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, इंग्लैंड, स्पेन, इटली, स्वीडन, डेनमार्क, कोलंबिया और फ्रांस के साथ-साथ तुर्की में भी फिरोजाबाद निर्मित कांच के आइटम फ्लॉवर पॉट, कैंडल स्टैंड, क्रिस्टल बॉल, क्रिसमस ट्री, बाथरूम के साज सज्जा के वस्तु, ब्रस, कैंडल होडर, लालटेन, बॉल आदि आइटमों का एक्सपोर्ट होता है. एक अनुमान के मुताबिक, यहां से लगभग 25 सौ करोड़ का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक्सपोर्ट होता है. 500 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निर्यात होता है. इसमें अकेले तुर्की में 100 करोड़ रुपये का निर्यात होता है. यहां पंजीकृत निर्यातकों की संख्या 108 है और सक्रिय निर्यातकों की संख्या 70 है.

निर्यातक मुकेश बंसल टोनी का कहना है कि तुर्की में भूकंप आने से वहां सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है. वहां जो खरीददार हैं उनसे संपर्क तक नहीं हो पा रहा है. तुर्की में आए भूकंप से नए ऑर्डर तो मिलना दूर की बात रही, वहां फंसा पेमेंट भी नहीं मिल पा रहा है. बंसल ने कहा कि तुर्की में आए भूकंप का असर यहां की ग्लास इंडस्ट्रीज पर साफ देखा जा सकता है. पेमेंट फंसने से वहां के खरीददारों से संपर्क न होने से यहां के निर्यातक काफी टेंशन में हैं.

ये भी पढ़ेंः Taj Mahotsav 2023: आगरा में ताज महोत्सव 2023 आज से होगा शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.