ETV Bharat / state

अगर रक्षाबंधन पर घेवर लाने का है प्लान तो स्वास्थ्य विभाग की इस एडवाइजरी पर जरूर दें ध्यान - up latest news

रक्षाबंधन के त्यौहार पर अगर आप घेवर जैसी स्वादिष्ट मिठाई खाने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए. अगर आपने सावधानी नहीं बरती तो यह घेवर आप की सेहत भी खराब कर सकता है.

firozabad-food-department-issued-advisory-for-sale-and-purchase-of-ghewar
firozabad-food-department-issued-advisory-for-sale-and-purchase-of-ghewar
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 4:47 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के खाद्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि अगर आप घेवर खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उस पर मलाई पहले से न लगी हो. विभाग के अनुसार कभी-कभी मुनाफे के चक्कर में घेवर बेचने वाले दूषित मलाई को घेवर पर लगा देते हैं. इसे खाने वालों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

जानकारी देते फिरोजाबाद के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाहा

रक्षाबंधन के त्यौहार पर घेवर की जमकर बिक्री होती है. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसकी खपत अच्छी खासी होती है और लोग बड़े चाव से इसे खाते हैं. इस विशेष प्रकार की मिठाई को पहले तेल में पका कर तैयार किया जाता है. उसके बाद इसे चासनी में डुबोया जाता है. इसके बाद खाने से पहले इस पर मलाई लगाई जाती है और लोग इसे बहुत पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- सरकारी मदद की आस: बाढ़ का पानी 31 गांवों में घुसा, 30 हजार लोग हुए प्रभावित

बहनें अपने भाइयों को गिफ्ट में भी यही मिठाई देती हैं लेकिन कभी-कभी हलवाई अधिक मुनाफे के चक्कर में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं. वो घेवर को कई दिनों पहले बनाकर, उसे चासनी में डालकर तैयार करके दुकान में रख लेते हैं. मलाई भी इकट्ठे ही तैयार कर लेते हैं. रक्षाबंधन के दिन जब इसकी मांग बढ़ती है तो तैयार किया हुआ घेवर ग्राहक को दे दिया जाता है.

फिरोजाबाद की दुकानों में सजे घेवर
फिरोजाबाद की दुकानों में सजे घेवर

ये भी पढ़ें- तालिबान समर्थक अफगानिस्तान जाएं: केशव प्रसाद मौर्य

घेवर मिठाई पर लगने वाली मलाई कई दिन पुरानी होती है तो वह दूषित हो जाती है. जो व्यक्ति ऐसा घेवर खाता है, वह फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो सकता है. ऐसे मामले रक्षाबंधन के त्यौहार पर अक्सर देखने को मिलते हैं. मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए इस बार खाद्य विभाग सक्रिय है. खाद्य विभाग न केवल दुकानों पर छापेमारी कर रहा है बल्कि एडवाइजरी के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहा है. विभाग के अनुसार लोगों को ऐसी मिठाई नहीं खरीदनी चाहिए जिस पर मलाई पहले से लगी हो.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, दिल्ली से लौटते ही PGI पहुंचे CM योगी

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाहा की मानें तो खरीदार को यह देख लेना चाहिए कि जो घेवर वो खरीद रहे हैं, उस पर पहले से मिलाई तो नहीं लगी है. अगर पहले से मलाई लगी हो तो ऐसा घेवर नहीं खरीदना चाहिए. घेवर और मलाई अलग-अलग लेने चाहिए और घर पर जाकर ही मलाई को घेवर पर लगाकर खाना चाहिए. उन्होंने हलवाइयों को भी चेतावनी दी है कि वो खुद बनाया हुआ घेवर ही दुकान पर बेचें.

फिरोजाबाद: जिले के खाद्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि अगर आप घेवर खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उस पर मलाई पहले से न लगी हो. विभाग के अनुसार कभी-कभी मुनाफे के चक्कर में घेवर बेचने वाले दूषित मलाई को घेवर पर लगा देते हैं. इसे खाने वालों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

जानकारी देते फिरोजाबाद के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाहा

रक्षाबंधन के त्यौहार पर घेवर की जमकर बिक्री होती है. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसकी खपत अच्छी खासी होती है और लोग बड़े चाव से इसे खाते हैं. इस विशेष प्रकार की मिठाई को पहले तेल में पका कर तैयार किया जाता है. उसके बाद इसे चासनी में डुबोया जाता है. इसके बाद खाने से पहले इस पर मलाई लगाई जाती है और लोग इसे बहुत पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- सरकारी मदद की आस: बाढ़ का पानी 31 गांवों में घुसा, 30 हजार लोग हुए प्रभावित

बहनें अपने भाइयों को गिफ्ट में भी यही मिठाई देती हैं लेकिन कभी-कभी हलवाई अधिक मुनाफे के चक्कर में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं. वो घेवर को कई दिनों पहले बनाकर, उसे चासनी में डालकर तैयार करके दुकान में रख लेते हैं. मलाई भी इकट्ठे ही तैयार कर लेते हैं. रक्षाबंधन के दिन जब इसकी मांग बढ़ती है तो तैयार किया हुआ घेवर ग्राहक को दे दिया जाता है.

फिरोजाबाद की दुकानों में सजे घेवर
फिरोजाबाद की दुकानों में सजे घेवर

ये भी पढ़ें- तालिबान समर्थक अफगानिस्तान जाएं: केशव प्रसाद मौर्य

घेवर मिठाई पर लगने वाली मलाई कई दिन पुरानी होती है तो वह दूषित हो जाती है. जो व्यक्ति ऐसा घेवर खाता है, वह फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो सकता है. ऐसे मामले रक्षाबंधन के त्यौहार पर अक्सर देखने को मिलते हैं. मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए इस बार खाद्य विभाग सक्रिय है. खाद्य विभाग न केवल दुकानों पर छापेमारी कर रहा है बल्कि एडवाइजरी के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहा है. विभाग के अनुसार लोगों को ऐसी मिठाई नहीं खरीदनी चाहिए जिस पर मलाई पहले से लगी हो.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, दिल्ली से लौटते ही PGI पहुंचे CM योगी

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाहा की मानें तो खरीदार को यह देख लेना चाहिए कि जो घेवर वो खरीद रहे हैं, उस पर पहले से मिलाई तो नहीं लगी है. अगर पहले से मलाई लगी हो तो ऐसा घेवर नहीं खरीदना चाहिए. घेवर और मलाई अलग-अलग लेने चाहिए और घर पर जाकर ही मलाई को घेवर पर लगाकर खाना चाहिए. उन्होंने हलवाइयों को भी चेतावनी दी है कि वो खुद बनाया हुआ घेवर ही दुकान पर बेचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.