फिरोजाबाद : जिले के कोतवाली उत्तर थाना क्षेत्र में 21 फरवरी को ग्लास फैक्ट्री के चौकीदार की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बुधवार काे इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया. चौकीदार के दाेस्त ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है. आराेपी काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद कर ली है. घटना के पीछे का कारण पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को इस घटना का खुलासा किया. बताया कि 21 फरवरी की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना उत्तर क्षेत्र में गांव बेदी की पुलिया के पास एक अज्ञात शव पड़ा है. हत्या ईंट से सिर कुचलकर करने का अनुमान है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था. मृतक की पहचान थाना नारखी के गांव पचवान कांशीराम कॉलोनी निवासी विपिन उर्फ महाराज जाटव पुत्र दौजी राम के रूप में हुई थी. विपिन एक ग्लास फैक्ट्री में चौकीदारी था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली गई थी.
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इस दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि मृतक का शराब के ठेके पर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. पुलिस ने जब उन लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यह विवाद कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले उसी के दोस्त मुनेश पुत्र वीरेंद्र से हुआ था. पुलिस ने जब मुनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि शराब के पैसे को लेकर इन दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद में मुनेश ने महाराज उर्फ विपिन के सिर पर ईंट मार दी थी. इससे उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद आराेपी मौके से फरार हाे गया था. एसपी सिटी ने बताया आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल रक्तरंजित ईंट, रक्त रंजित कुछ रुपए, एक शर्ट, एक मोबाइल और शराब का पाउच बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें : फैक्ट्री के चौकीदार की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव