फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस लाइन के मैस के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले पुलिसकर्मी मनोज कुमार पर विभाग ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने प्रेसनोट जारी कर सिपाही को आदतन झगड़ालू बताया और दावा किया है कि यह आरक्षी इससे पहले भी 15 बार दंडित हो चुका है. सिपाही के आचरण की जांच सीओ लाइन और भोजन की गुणवत्ता प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.
न्यायालय के सम्मन सेल में तैनात मनोज कुमार नाम के एक सिपाही ने बुधवार को भोजन की गुणवत्ता को लेकर जमकर हंगामा किया था. सिपाही ने पुलिस लाइन के मेस से मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए भोजन की थाली लेकर हाइवे पर प्रदर्शन किया. सिपाही का आरोप है कि जो भोजन उन्हें मैस से मिलता है. उसे इंसान तो क्या कुत्ते भी नहीं खा सकते है. रोटियां कच्ची और सूखी हैं. वहीं, दाल में सिर्फ पानी के अलावा और कुछ नहीं है.
सिपाही का यह भी आरोप था कि उसने अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन उसे अच्छा भोजन देने की बजाए उल्टे बर्खास्तगी की धमकी दी जा रही है. सिपाही के इस हंगामे के बाद पुलिस महकमे की खूब किरकिरी हुई थी. सिपाही के ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. इस संबंध में देर रात एसएसपी के सोशल मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि सिपाही अनुसाशनहीन है और बगैर सूचना के पहले भी कई बार अनुपस्थित रह चुका है. सिपाही को 15 बार दंडित भी किया जा चुका है जो कि सिपाही की चरित्र पंजिका में दर्ज है. गौरतलब है कि सिपाही के आचरण की जांच सीओ लाइन और खराब भोजन प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.
इसे भी पढे़ं- थाली लेकर रोने लगा सिपाही, कहा- मिल रही सूखी रोटी और पानी वाली दाल, देखें VIDEO