ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने सरकार को ठहराया बलिया में हुई 54 लोगों की मौत का जिम्मेदार - चांदी की चोरी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेता उदयवीर सिंह धाकरे के पिता के त्रियोदशी संस्कार में पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने बलिया में हुई तीन दिनों में 54 लोगों की मौत को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

etv bharat
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 5:54 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को सपा नेता उदयवीर सिंह धाकरे के पिता के त्रियोदशी संस्कार में शामिल फिरोजाबाद पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. बलिया में हुईं मौतों का लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही का नतीजा है. अगर इन लोगों को समय से इलाज मिल जाता तो शायद इनकी जान बच जाती. साथ ही पुलिस पर लोग भरोसा करते हैं और वह चांदी की चोरी और हफ्ता वसूली में लगी है. भाजपा के नेता थानों से अभियुक्तों को छुड़ाने में लगे हैं.

बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि 'एनसीबी यानी कि राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो का आंकड़ा के मुताबिक यूपी में बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं, बहन और बेटियां असुरक्षित हैं. जब भारतीय जनता पार्टी के नेता थाने में घुसकर अपहरणकर्ताओं को बचाएंगे, उनको उठा ले जाएंगे. भला उस प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसे सही हो सकती है. जहां भाजपा के नेता दंगा कराते हों, घटनाओं में शामिल होते हैं. पुलिस पर लोग भरोसा करते हैं और वह पुलिस चांदी की चोरी, वसूली, लोगों के नाम निकालने और बढ़ाने में लगी है'.

उन्होंने सपा नेता और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह समय उदयवीर सिंह के परिवार के लिए दुख का है, इसलिए समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है. भगवान परिवार को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करे. बलिया जनपद में गर्मी से हुई लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की लापरवाही का नतीजा है. अगर इन लोगों को समय से इलाज मिल जाता तो शायद इनकी जान बच जाती. सरकार ने मेडिकल व्यवस्था को खराब कर दिया है. मरने वाले गरीब और किसान हैं. पूरे प्रदेश में एक भी जिला अस्पताल नहीं बना है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में शुरू की गयी एंबुलेंस व्यवस्था को भी चौपट कर दिया है. उन्होंने बिजली की खराब व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को दोषी ठहराया. कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री को दोषी बता रहे हैं, जबकि यह जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री की है. उन्होंने कहा कि एनडीए को पीडीए यानी कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक ही हराएगा, क्योंकि इसी तबके के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में आयी मोदी सरकार साल 2024 में चुनाव नहीं जीत पायेगी.

बलिया में तीन दिन में 54 लोगों की मौत, शासन ने लिया संज्ञान, जांच के लिए लखनऊ से पहुंची टीम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को सपा नेता उदयवीर सिंह धाकरे के पिता के त्रियोदशी संस्कार में शामिल फिरोजाबाद पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. बलिया में हुईं मौतों का लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही का नतीजा है. अगर इन लोगों को समय से इलाज मिल जाता तो शायद इनकी जान बच जाती. साथ ही पुलिस पर लोग भरोसा करते हैं और वह चांदी की चोरी और हफ्ता वसूली में लगी है. भाजपा के नेता थानों से अभियुक्तों को छुड़ाने में लगे हैं.

बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि 'एनसीबी यानी कि राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो का आंकड़ा के मुताबिक यूपी में बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं, बहन और बेटियां असुरक्षित हैं. जब भारतीय जनता पार्टी के नेता थाने में घुसकर अपहरणकर्ताओं को बचाएंगे, उनको उठा ले जाएंगे. भला उस प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसे सही हो सकती है. जहां भाजपा के नेता दंगा कराते हों, घटनाओं में शामिल होते हैं. पुलिस पर लोग भरोसा करते हैं और वह पुलिस चांदी की चोरी, वसूली, लोगों के नाम निकालने और बढ़ाने में लगी है'.

उन्होंने सपा नेता और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह समय उदयवीर सिंह के परिवार के लिए दुख का है, इसलिए समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है. भगवान परिवार को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करे. बलिया जनपद में गर्मी से हुई लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की लापरवाही का नतीजा है. अगर इन लोगों को समय से इलाज मिल जाता तो शायद इनकी जान बच जाती. सरकार ने मेडिकल व्यवस्था को खराब कर दिया है. मरने वाले गरीब और किसान हैं. पूरे प्रदेश में एक भी जिला अस्पताल नहीं बना है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में शुरू की गयी एंबुलेंस व्यवस्था को भी चौपट कर दिया है. उन्होंने बिजली की खराब व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को दोषी ठहराया. कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री को दोषी बता रहे हैं, जबकि यह जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री की है. उन्होंने कहा कि एनडीए को पीडीए यानी कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक ही हराएगा, क्योंकि इसी तबके के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में आयी मोदी सरकार साल 2024 में चुनाव नहीं जीत पायेगी.

बलिया में तीन दिन में 54 लोगों की मौत, शासन ने लिया संज्ञान, जांच के लिए लखनऊ से पहुंची टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.