फिरोजाबादः जिले में बुधवार को अवैध असलहा(illegal firearm) बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ असलहे और असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मटसेना पुलिस (Matsena Police) ने गांव सौराम गढ़ी के जंगल मे छापेमारी की. मौके से जो अभियुक्त पकड़े गए है उनके नाम नाथूराम और ओम प्रकाश है. ये दोनों सौराम की गढ़ी गांव के ही रहने वाले है. इनके कब्जे से 12 बोर की बंदूक, 315 बोरे के तीन तमंचे, चार अधबने तमंचे और उनको बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं जो इसी अपराध में साल 2016 में भी जेल गए थे. बीते छह माह से यह लोग फिर से इस धंधे में लिप्त हैं. ये अभियुक्त असलहे आर्डर पर तैयार कराते थे. एक असलहा तैयार करने में चार सौ से पांच सौ रुपए का खर्च आता है. ये ऊंचे दामों पर असलहों की बिक्री करते थे. इस गैंग की पूरी चेन तलाशी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः जेलर को धमकाने के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, हाईकोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा