फिरोजाबाद: जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार के शोरूम में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि अभी इस अग्निकांड में हुए नुकसान का पता नहीं चल सका है.
मामला जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र का है. मीरा चौराहे के पास कमलेश ऑटो व्हील्स के नाम से महिंद्रा की एजेंसी है. शुक्रवार की दोपहर इस एजेंसी में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. भीषण आग लगने की वजह से टुंडला और शिकोहाबाद से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. घटनास्थल का मुआयना करने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा नगर मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे.
शोरूम के पीछे वाले हिस्से में रखे कबाड़नुमा सामान में आग लगी थी. दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. प्लास्टिक के सामान में आग लगी थी. आग में हुए नुकसान की जानकारी शोरूम मालिक से ही मिल सकती है.