फिरोजाबाद: जिले में फर्जी अंकतालिका के आधार पर जिन 57 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गईं है. बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएगा. सोमवार को बीएसए ने 57 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था. इन शिक्षकों ने साल 2004-2005 में डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी से यह डिग्रियां हासिल की थी, जो एसआईटी जांच में फर्जी निकली थीं.
जिले में 107 शिक्षक पाए गए थे फर्जी
साल 2004-2005 में तमाम युवाओं ने डॉ. भीम राव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से बीएड की डिग्रियां हासिल कर प्रदेश भर में शिक्षक की नौकरी हासिल की थी. एक गोपनीय शिकायत के आधार पर एसआईटी ने जब इस मामले की जांच की तो पूरे यूपी में 812 शिक्षक ऐसे पाए गए थे, जिन्होंने फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल की थी. जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या 107 थी.
इसे भी पढ़ें-चलती गाड़ी की छत पर युवक ने किया ऐसा कारनामा, देखिए आप भी वीडियो
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक ने बताया कि सोमवार को 57 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि 50 शिक्षक पहले ही बर्खास्त किये जा चुके है. उन्होंने बताया कि जिन 57 शिक्षकों को सोमवार को बर्ख़ास्त किया गया है, उनके खिलाफ केस दर्ज भी कराया जाएगा.