फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में बेखौफ दबंगों ने जन सेवा केंद्र की एक दुकान पर दिनदहाड़े कई राउंड फायर किए. इस हमले में दुकानदार बाल-बाल बच गया. घटना के पीछे रुपयों के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है. दबंगों की यह करतूत दुकान पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला फिरोजाबाद जनपद के रसूलपुर थाना क्षेत्र के आशफाबाद चौराहे का है. यहां पर आशीष पुत्र विवेक एक जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं. आशीष का रुपयों के लेन-देन को लेकर गांव लालपुर के रहने वाले कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, दुकानदार आशीष ने बताया कि सोमवार की शाम को गांव लालपुर में रहने वाले राजा, प्रशांत और रॉकी अपने कुछ साथियों के साथ चेहरे पर नकाब लगाकर दुकान पर आए जिनके हाथों में हथियार थे. इन आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायर भी किये. कुछ गोलियां दुकान के शीशे में भी लगी हैं, जिससे शीशा टूट गया है. हमले में दुकानदार भी बाल-बाल बचा है. घटना की जानकारी दुकानदार ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची रसूलपुर थाना पुलिस ने दुकान में लगा सीसीटीवी देखा जिसमें कुछ युवक दुकान की तरफ तेज गति से भागते हुए आ रहे हैं. उनके हाथों में हथियार भी हैं, जिन्हें वह लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सीओ सिटी कमलेश कुमार का कहना है कि 'पैसे के लेनदेन को लेकर रॉकी, प्रशांत और राजा ने फायरिंग की है. पीड़ित दुकानदार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का भी गठन किया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.'