फिरोजाबाद : यूपी के जिले फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में सुसाइड करने वाले स्टूडेंट के पिता अब धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि दलित होने के कारण पुलिस उन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, जिनके खिलाफ उन्होंने शिकायत दी थी. मंगलवार को सुभाष तिराहे पर स्टूडेंट के पिता के साथ उनके परिजन भी धरने भी बैठे (Father of MBBS student sitting on dharna).
करीब 17 दिन पहले तीन दिसंबर को फिरोजाबाद के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के स्टूडेंट शैलेन्द्र कुमार ने हॉस्टल में खुदकुशी कर ली थी.इस घटना के बाद शैलेंद्र के साथियों ने जमकर हंगामा किया था और जाम भी लगाया था. इस मामके मे एक नया मोड़ तब आया जब खुदकुशी करने वाले स्टूडेंट शैलेंद्र के पिता उदय सिंह शंखवार ने कॉलेज प्रबंधन और मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर दी. उदय सिंह शंखवार की तहरीर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा समेत पांच कर्मचारियों के खिलाफ शैलेंद्र को आत्महत्या के लिए उकसाने और दलित उत्पीड़न के केस दर्ज किया गया.
केस दर्ज होने के बाद शासन ने भी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए. शैलेंद्र के पिता उदय सिंह शंखवार का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कॉलेज के अन्य छात्रों पर चुप रहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर छात्रों के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया. उदय सिंह ने बताया कि वह दलित हैं, इसलिए उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है जबकि वह न्याय की खातिर हम लोग विभागीय उच्चाधिकारियों और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भी मिल चुके है.