फिरोजाबाद : यूपी का फिरोजाबाद शहर चूड़ियों के नाम से जाना जाता है. यहां पर बनाई जाने वाली आकर्षक और डिजाइनर चूड़ियां सभी का मन मोह लेती हैं. वहीं अब फिरोजाबाद जिला चूड़ियां उत्पादन करने में नाम दर्ज कराने के बाद मिर्च उत्पादन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. यहां के किसान मिर्च की खेती करने में रुचि दिखा रहे हैं. मिर्च की खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
हालांकि फिरोजाबाद जिले में परंपरागत फसलों गेंहू, बाजरा, धान, आलू आदि का भी उत्पादन किया जाता है. वहीं फिरोजाबाद जिले का नारखी इलाका मिर्च का उत्पादन करने में प्रदेश का सबसे बड़ा हब बन चुका है. मिर्च की खेती करने वाले किसान योगेश पाल ने बताया कि वह मिर्च का उत्पादन करके अच्छा लाभ कमा रहे हैं. किसान मिर्च का उत्पादन कर कानपुर, लुधियाना, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान में निर्यात करते हैं.
उद्यान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां 8 से 10 हजार किसान मिर्च की खेती करते हैं. यहां मिर्च और शिमला मिर्च दोनों तरह की खेती होती है. फिरोजाबाद में 4,500 हेक्टेयर में आचार वाली मिर्च और 4,200 हेक्टेयर में शिमला मिर्च उगाई जाती है. उद्यान विभाग की मानें तो यहां मिर्च की खेती करने वाले किसानों की तादाद बढ़ रही है.
प्रतिदिन दूसरे शहरों में निर्यात की जाती है मिर्च
फिरोजाबाद के जिला उद्यान अधिकारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मिर्च की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रमोट करने के मकसद से मिर्च की खेती पर 8 हजार रुपया प्रति हेक्टेयर और शिमला मिर्च की खेती पर 12 हजार रुपया प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद से मिर्च देशभर की मंडियों में भेजी जाती है.
प्रतिदिन जिले से लगभग 100 से 110 टन मिर्च का निर्यात होता है. इसके अलावा कई नामी कंपनियां भी यहां से सीधे मिर्च खरीदतीं हैं. जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि मिर्च के उत्पादन से किसानों को 8 से 9 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तक का मुनाफा हो रहा है. किसानों में मिर्च उत्पादन से अच्छा लाभ हो रहा है, इसीलिए किसानों का मिर्च उत्पादन करने की ओर रुझान बढ़ा है.
इसे पढ़ें- चूड़ी कारखानों के श्रमिकों की हड़ताल से बंदी का खतरा