फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार की रात बबाल के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर बुधवार को दिनभर हंगामा चला. व्यापारियों ने बाजार नहीं खुलने दिया. मृतक के परिवार की महिलाओं ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य बाजार में धरना दिया. मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और एक सरकारी आवास का आश्वासन दिया.
मामूली विवाद के बाद हुआ था बवाल
मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अमित गुप्ता नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुछ चूड़ियों के टूटने पर ये बवाल हुआ था. आरोप है कि इसी बात पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने जमकर फायरिंग की. फायरिंग में अमित नामक एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया था. इस मामले में छह लोगों को नामजद करते हुए 15 से 20 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया था.
व्यापारियों ने बाजार बंद कराया
इस घटना को लेकर बुधवार दिन भर हंगामा होता रहा. दिन में व्यापारियों ने बाजार नहीं खुलने दिया. परिजन मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने परिजनों से बात की. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया. साथ ही एक आवास देने की भी बात कही. इसके बाद परिजनों ने अपना धरना खत्म किया.