ETV Bharat / state

ब्रांडेड शराब की कंपनियों के रैपर और क्यूआर कोड बनाने वाले गिरफ्तार

फिरोजाबाद में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब का यह कारोबार पिछले 2 सालों से जिले में चल रहा था.

आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपी हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:06 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में अवैध शराब के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. अवैध शराब का यह कारोबार फिरोजाबाद की विराज पैकेजिंग कंपनी के अंदर पिछले 2 सालों से चल रहा था. पुलिस ने छापा मारकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से बोतल के अलावा रैपर, स्टीकर और क्यूआर कोड भी बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई बेंगलुरु की कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड द्वारा अधिकृत फर्म आइरिस की टीम की सूचना पर प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई.

यह भी पढ़ें: 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

टीम गठित करके की कार्रवाई

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर जनपद में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में बेंगलुरु की अधिकृत फर्म द्वारा जानकारी मिली थी कि फिरोजाबाद में शराब कंपनियों के अवैध मैटेरियल बनाए जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने प्लानिंग के तहत कई टीमें गठित कीं. जिसके बाद पुलिस ने कुछ स्थानों पर छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से 16 लोगों को गिरफ्तार किया.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई टूंडला और रसूलपुर थाना क्षेत्र में की गई. टूण्डला थाना क्षेत्र के नगला गोला रोड पर स्थित विराज पैकेजिंग सॉल्यूशन कंपनी के बेसमेंट में बड़े पैमाने पर मशीनों से नामी-गिरामी शराब के ब्रांड रैपर छापे जा रहे थे. शराब की विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर के साथ ही विभिन्न शराब के ब्रांड के नकली ढक्कन, विभिन्न शराब ब्रांड के नकली डाई, फर्जी रैफर की छपाई में प्रयुक्त कलर मशीन, सफाई से संबंधित कच्चा माल भारी मात्रा में बरामद किया गया है. इसी तरह रसूलपुर थाना क्षेत्र में ताज पैलेस के निकट टाटा मैजिक गाड़ी से नामी-गिरामी शराब कंपनियों की अवैध सामग्री भी बरामद की गई. एसएसपी ने बताया कि इस गोरखधंधे में जो लोग भी संलिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

फिरोजाबाद: जनपद में अवैध शराब के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. अवैध शराब का यह कारोबार फिरोजाबाद की विराज पैकेजिंग कंपनी के अंदर पिछले 2 सालों से चल रहा था. पुलिस ने छापा मारकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से बोतल के अलावा रैपर, स्टीकर और क्यूआर कोड भी बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई बेंगलुरु की कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड द्वारा अधिकृत फर्म आइरिस की टीम की सूचना पर प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई.

यह भी पढ़ें: 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

टीम गठित करके की कार्रवाई

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर जनपद में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में बेंगलुरु की अधिकृत फर्म द्वारा जानकारी मिली थी कि फिरोजाबाद में शराब कंपनियों के अवैध मैटेरियल बनाए जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने प्लानिंग के तहत कई टीमें गठित कीं. जिसके बाद पुलिस ने कुछ स्थानों पर छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से 16 लोगों को गिरफ्तार किया.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई टूंडला और रसूलपुर थाना क्षेत्र में की गई. टूण्डला थाना क्षेत्र के नगला गोला रोड पर स्थित विराज पैकेजिंग सॉल्यूशन कंपनी के बेसमेंट में बड़े पैमाने पर मशीनों से नामी-गिरामी शराब के ब्रांड रैपर छापे जा रहे थे. शराब की विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर के साथ ही विभिन्न शराब के ब्रांड के नकली ढक्कन, विभिन्न शराब ब्रांड के नकली डाई, फर्जी रैफर की छपाई में प्रयुक्त कलर मशीन, सफाई से संबंधित कच्चा माल भारी मात्रा में बरामद किया गया है. इसी तरह रसूलपुर थाना क्षेत्र में ताज पैलेस के निकट टाटा मैजिक गाड़ी से नामी-गिरामी शराब कंपनियों की अवैध सामग्री भी बरामद की गई. एसएसपी ने बताया कि इस गोरखधंधे में जो लोग भी संलिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.