ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर बना था फर्जी इंस्पेक्टर, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार - Police arrested Fake Inspector in Firozabad

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह
एसएसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह देहात कुंवर रणविजय सिंह
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 9:24 PM IST

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया

फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने एक फर्जी इंस्पेक्टर लोगों को डरा और धमका रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा चौरहे पर दिल्ली पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर एक युवक लोगों को धमका रहा था. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर दिल्ली पुलिस की वर्दी में रहे फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरविंद कुमार बताया. आरोपी मूल रूप से इटावा जनपद के चौबिया इलाके का रहने वाला है. इसके साथ ही वह पिछले 10 सालों से दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र के इलाके में रह रहा है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में बताया कि वह अनाधिकृत तरीके से दिल्ली पुलिस की वर्दी को पहनकर क्षेत्र में घूमकर लोगों को डराता धमकाता था.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को सिरसागंज में क्षेत्र में एक फर्जी इंस्पेक्टर होनी की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में वह फर्जी दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर निकला. एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने वर्दी और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- अमेठी में पति-पत्नी के झगड़े को सुलाझाने पहुंचे पड़ोसी युवक की पीट-पीटकर हत्या

यह भी पढ़ें- बिजनौर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक हत्या, पहले घर बुलाया और शराब पिलाई, फिर दरांती से काट डाला

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया

फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने एक फर्जी इंस्पेक्टर लोगों को डरा और धमका रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा चौरहे पर दिल्ली पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर एक युवक लोगों को धमका रहा था. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर दिल्ली पुलिस की वर्दी में रहे फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरविंद कुमार बताया. आरोपी मूल रूप से इटावा जनपद के चौबिया इलाके का रहने वाला है. इसके साथ ही वह पिछले 10 सालों से दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र के इलाके में रह रहा है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में बताया कि वह अनाधिकृत तरीके से दिल्ली पुलिस की वर्दी को पहनकर क्षेत्र में घूमकर लोगों को डराता धमकाता था.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को सिरसागंज में क्षेत्र में एक फर्जी इंस्पेक्टर होनी की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में वह फर्जी दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर निकला. एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने वर्दी और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- अमेठी में पति-पत्नी के झगड़े को सुलाझाने पहुंचे पड़ोसी युवक की पीट-पीटकर हत्या

यह भी पढ़ें- बिजनौर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक हत्या, पहले घर बुलाया और शराब पिलाई, फिर दरांती से काट डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.