ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, पेशी के दौरान हुआ था फरार - पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल

फिरोजाबाद जिले के पचोखरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

firozabad police news
पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल.
author img

By

Published : May 22, 2021, 7:06 AM IST

फिरोजाबाद: पचोखरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में घायल बदमाश करीब तीन माह पहले पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. बदमाश का नाम ऋषिपाल यादव है, जो नगला खंगर इलाके के नगला चंद्रहास की मढ़ैया गांव का रहने वाला है. उस पर करीब 24 केस दर्ज है.

जानकारी देते एसएसपी.

मुखबिर से बदमाश की मिली सूचना

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बदमाश ऋषिपाल यादव करीब तीन माह पहले न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. तभी से उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश शुक्रवार की रात सिरसागंज से आगरा जा रहा है. इस जानकारी के बाद बदमाश को पकड़ने के लिए तीन टीमों को लगाया गया था. इन टीमों में थानाध्यक्ष पचोखरा, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: जीजा ने की थी साले की हत्या, अवैध संबंध से था नाराज

जांच में जुटी पुलिस

एसएसपी ने बताया कि बदमाश को पचोखरा इलाके में पकड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान उसने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश से पूछताछ कर अन्य तथ्य जुटाए जा रहे हैं कि वह इतने दिन कहां रहा, उसका शरणदाता कौन है.

फिरोजाबाद: पचोखरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में घायल बदमाश करीब तीन माह पहले पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. बदमाश का नाम ऋषिपाल यादव है, जो नगला खंगर इलाके के नगला चंद्रहास की मढ़ैया गांव का रहने वाला है. उस पर करीब 24 केस दर्ज है.

जानकारी देते एसएसपी.

मुखबिर से बदमाश की मिली सूचना

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बदमाश ऋषिपाल यादव करीब तीन माह पहले न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. तभी से उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश शुक्रवार की रात सिरसागंज से आगरा जा रहा है. इस जानकारी के बाद बदमाश को पकड़ने के लिए तीन टीमों को लगाया गया था. इन टीमों में थानाध्यक्ष पचोखरा, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: जीजा ने की थी साले की हत्या, अवैध संबंध से था नाराज

जांच में जुटी पुलिस

एसएसपी ने बताया कि बदमाश को पचोखरा इलाके में पकड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान उसने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश से पूछताछ कर अन्य तथ्य जुटाए जा रहे हैं कि वह इतने दिन कहां रहा, उसका शरणदाता कौन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.