फ़िरोज़ाबाद: मैनपुरी चौराहे के पास शिकोहाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने उसके एक और साथी को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार देर रात गश्त के दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका. वे रूकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करने लगे.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई. घायल आरोपी की शिनाख्ती करवाई गई. उसकी पहचान दर्जनों मामले में संलिप्त बदमाश गोविंद के रूप में की गई. बाद में पुलिस ने गोविंद को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, बाइक पर उसके पीछे सवार युवक की शिनाख्त हिस्ट्रीसीटर शिव शेखर के रूप में की गई. पुलिस ने शिवशेखर को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
दर्जनों मामले में आरोपी हैं दोनों : एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश काफी शातिर हैं. इनके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. दोनों बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, खोखा व जिंदा कारतूस और चोरी की अपाचे बाइक बरामद की गई है. यह भी बताया कि इन्हीं शातिर बदमाशों में 16 मार्च को दबंगई दिखाते हुए गांव भूड़ा भरतरा निवासी अहिवरन सिंह को मैनपुरी चौराहे पर गोली मारी थी. पुलिस तभी से काफी सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही थी. दोनों बदमाश कन्थरी थाना शिकोहाबाद के निवासी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप