ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- बिहार में नदी का नहीं, विपक्षी एकता का पुल हुआ धाराशायी

फिरोजाबाद में आयोजित व्यापारियों के सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बिहार में पुल गिरने को लेकर कहा कि यह पुल विपक्षी एकता का गिरा है. साथ ही कहा कि जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां ऐसा ही होता है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 6:20 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले.

फिरोजाबाद: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को नगर निगम के हॉल में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान व्यापारियों के विभिन्न संगठनों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों की समस्याओं को उठाया. जिस पर डिप्टी सीएम ने उनके समाधान का भरोसा दिया. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए गाजियाबाद में ऑनलाइन धर्म परिवर्तन को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 'आप विश्वास कीजिए, यूपी में जो भी गैर कानूनी काम करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी. बिहार के खगड़िया में गंगा नदी में निर्माणाधीन पुल धराशायी होने के सवाल पर कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार की वजह से पुल गिरा है. साथ ही कहा कि यह पुल विपक्षी एकता का गिरा है. जो लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ लामबंद हो रहे थे.

व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों ने जीएसटी के नाम पर अधिकारियों द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न का मुद्दा उठाया. इस पर डिप्टी सीएम ने मंच के माध्यम से व्यापारियों से कहा कि किसी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जीएसटी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वास्तविक व्यापारियों को सुनिश्चित कर लें. जिससे उन्हें उत्पीड़ित न किया जाए. उन्होंने कहा कि यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में साजिश के तहत देश की अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रदेश में ऐसे गैंग सक्रिय हैं, जो गांवों में जाकर भोले भाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर उनके आधार कार्ड से छेड़छाड़ करते हैं. उसमें अपना नंबर दर्ज कराकर उसी आधार कार्ड से जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करा देते हैं. ऐसे ही लोग व्यापार मंडल में शामिल होकर सरकार का विरोध करते हैं. ऐसे गैंग पर जीएसटी और पुलिस विभाग को नजर रखनी चाहिए. साथ ही व्यापारी भी जागरूक रहें कि उनकी आड़ में कोई गैंग फलफूल तो नहीं रहा है. व्यापारियों ने सम्मेलन के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी का मुद्दा उठाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए लखनऊ से टीम आएगी.

डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस क्षेत्र में लाइन लॉस सबसे ज्यादा है. वहां फोर्स लगाकर बिजली की चोरी रोकी जाएगी. लेकिन किसी का उत्पीड़न सहन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पहले बिजली आती ही नहीं थी. लेकिन अब बिजली जाती नहीं है. पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है. देश और प्रदेश में भृष्टाचार पर अंकुश लगा है. जिसकी बजह से ही गरीबों को मकान, निःशुल्क खाद्यान्न मिल रहा है. फिरोजाबाद में व्यापारियों के सम्मेलन के दौरान सिरसागंज कस्बे में मारपीट में घायल हुए व्यापारी पिता-पुत्र की फरियाद को भी डिप्टी सीएम ने सुना. उन्होंने डीएम, एसएसपी को निर्देश देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

यह भी पढे़ं- सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, बोले- इलाज और छत से कोई नहीं रहेगा वंचित

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले.

फिरोजाबाद: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को नगर निगम के हॉल में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान व्यापारियों के विभिन्न संगठनों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों की समस्याओं को उठाया. जिस पर डिप्टी सीएम ने उनके समाधान का भरोसा दिया. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए गाजियाबाद में ऑनलाइन धर्म परिवर्तन को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 'आप विश्वास कीजिए, यूपी में जो भी गैर कानूनी काम करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी. बिहार के खगड़िया में गंगा नदी में निर्माणाधीन पुल धराशायी होने के सवाल पर कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार की वजह से पुल गिरा है. साथ ही कहा कि यह पुल विपक्षी एकता का गिरा है. जो लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ लामबंद हो रहे थे.

व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों ने जीएसटी के नाम पर अधिकारियों द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न का मुद्दा उठाया. इस पर डिप्टी सीएम ने मंच के माध्यम से व्यापारियों से कहा कि किसी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जीएसटी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वास्तविक व्यापारियों को सुनिश्चित कर लें. जिससे उन्हें उत्पीड़ित न किया जाए. उन्होंने कहा कि यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में साजिश के तहत देश की अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रदेश में ऐसे गैंग सक्रिय हैं, जो गांवों में जाकर भोले भाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर उनके आधार कार्ड से छेड़छाड़ करते हैं. उसमें अपना नंबर दर्ज कराकर उसी आधार कार्ड से जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करा देते हैं. ऐसे ही लोग व्यापार मंडल में शामिल होकर सरकार का विरोध करते हैं. ऐसे गैंग पर जीएसटी और पुलिस विभाग को नजर रखनी चाहिए. साथ ही व्यापारी भी जागरूक रहें कि उनकी आड़ में कोई गैंग फलफूल तो नहीं रहा है. व्यापारियों ने सम्मेलन के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी का मुद्दा उठाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए लखनऊ से टीम आएगी.

डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस क्षेत्र में लाइन लॉस सबसे ज्यादा है. वहां फोर्स लगाकर बिजली की चोरी रोकी जाएगी. लेकिन किसी का उत्पीड़न सहन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पहले बिजली आती ही नहीं थी. लेकिन अब बिजली जाती नहीं है. पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है. देश और प्रदेश में भृष्टाचार पर अंकुश लगा है. जिसकी बजह से ही गरीबों को मकान, निःशुल्क खाद्यान्न मिल रहा है. फिरोजाबाद में व्यापारियों के सम्मेलन के दौरान सिरसागंज कस्बे में मारपीट में घायल हुए व्यापारी पिता-पुत्र की फरियाद को भी डिप्टी सीएम ने सुना. उन्होंने डीएम, एसएसपी को निर्देश देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

यह भी पढे़ं- सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, बोले- इलाज और छत से कोई नहीं रहेगा वंचित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.