फिरोजाबाद: जिले के पचोखरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में पेड़ से लटका मिला. माना जा रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है. मृतक शराब पीने का आदी थी जिसकी वजह से परिजनों ने उसे डांट दिया था. इससे नाराज होकर युवक ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी ऊसरा निवासी प्रताप सिंह शनिवार रात को घर से यह कहकर निकला था कि वह बाहर सोएगा. लेकिन, सुबह उसका शव आम के पेड़ पर लटका मिला. घटना की जनकारी परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और परिजनों से जानकारी ली. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शराब पीने का आदी था मृतक
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक प्रताप सिंह शराब पीने का आदी था. कल रात भी वह एक टीका समारोह से लौटकर आया था और शराब के नशे में था. इसी बात को लेकर परिजनों ने उसे डांट दिया था. वह बाहर सोने की कहकर चला गया और सुबह आम के पेड़ पर उसका शव लटका मिला.