फिरोजाबाद: जनपद में दबंगों ने एक दलित बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार सुबह इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना एका थाना क्षेत्र के उड़ेसर गांव की है. यहां दलित जन सिंह का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद हो गया था. बता दें कि मृतक के परिजनों और आरोपी पक्ष ने एक ही जमीन का बैनामा कराया है. उस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार सुबह झगड़ा बहुत बढ़ गया और दूसरे पक्ष के लोगों ने बुजुर्ग को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इससे बुजुर्ग की मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
बागपत: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पादरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़ित पक्ष ने घटना की जानकारी एका थाना पुलिस को दी. पुलिस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार और अन्य ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. सीओ जसराना अनिवेश कुमार ने बताया कि दो अलग जातियों के लोगों में जमीन को लेकर विवाद चला था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तालश में जुट गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप