फिरोजाबादः अगर आपके फोन पर कोई लिंक आता है तो उसे ओपन करने से पहले जरा एक बार अवश्य सोचें. अगर आपने बगैर जांच पड़ताल के उस लिंक को खोला है तो आपका खाता भी खाली हो सकता है. फिरोजाबाद जनपद के टूंडला शहर में रहने वाले सिक्योरिटी कंपनी के फील्ड ऑफिसर के साथ एक ऐसी ही घटना सामने आई है. सिक्योरिटी ऑफिसर के फोन पर एक अनजान व्यक्ति ने लिंक भेजकर उसे ओपन करने के लिए कहा और जैसे ही लिंक ओपन किया गया वैसे ही उनके खाते से 98 हजार रुपये गायब हो गए. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है. मामला साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया है.
साइबर ठगी का यह मामला टूंडला थाना क्षेत्र में एटा रोड राधा नगर में रहने वाले सिक्योरिटी ऑफिसर लखवेंद्र सिंह के साथ हुआ. सोमवार को लखवेंद्र सिंह के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था और उस व्यक्ति ने लखवेंद्र सिंह से कहा कि वह अपने कुछ पैसे किसी तकनीकी समस्या के कारण उनके खाते में ट्रांसफर करना चाहता है. लिहाजा उन्हें जो लिंक भेजे गए उन्हें वह ओपन करके अपने खाते में पैसे ले लें. इसके बाद में वह मिलकर अपना पैसा उनसे ले लेगा.
लखवेंद्र सिंह ने उस अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए 3 लोगों को क्लिक कर दिया और फिर सिक्योरिटी के फील्ड ऑफिसर के खाते से 98 हजार रुपए गायब हो गए. पैसे कटने का मैसेज जैसे ही सिक्योरिटी ऑफिसर ने देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. लखवेंद्र सिंह के खाते में हो महज 8 हजार रुपये ही बचे हैं. मैसेज देखने के बाद वह सीधे थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की. इस संबंध में थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार का कहना है कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा होने के कारण इस केस को साइबर सेल को ट्रांसफर किया जाएगा.