फिरोजाबाद: जिले में दबंगों ने घर में घुसकर दो युवकों को लोहे की रॉड से पीटा. दबंगों का इनसे किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हमले का केस दर्ज किया है.
किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
दक्षिण थाना क्षेत्र के कर्बला में छोटेलाल का इसी मोहल्ले में रहने वाले मुकेश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बात इतनी बढ़ी कि छोटेलाल पक्ष के लोग हमलावर हो गए. छोटेलाल और उसके साथियों ने लोहे की रॉड से मुकेश और उसके एक अन्य साथी को जमकर पीटा. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. जिस समय दबंग मुकेश को पीट रहे थे, उसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकेश की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हमले का केस दर्ज किया है.
पढ़ें: अन्तर्यामी बाबा पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान